Monday, September 1, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाAdani Power लगाएगा 800 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट, इस राज्य से...

Adani Power लगाएगा 800 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट, इस राज्य से मिला LOA


adani, adani power, madhya pradesh, thermal power, thermal power plant, power plant, apl, mppmcl- India TV Paisa

Photo:FREEPIK मध्य प्रदेश में 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी पावर

अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) को मध्यप्रदेश में विकसित होने वाले 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट से बिजली की सप्लाई के लिए एलओए मिला है। अडाणी ग्रुप की यूनिट ने एक बयान में कहा कि उसे एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से एलओए मिला है। अडाणी पावर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में सबसे कम बोली लगाने वाली  कंपनी के रूप में उभरी, जिसका अंतिम मूल्य 5.838 रुपये प्रति किलोवॉट घंटा था। कॉन्ट्रैक्ट के तहत अडाणी पावर मध्य प्रदेश में डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल के तहत स्थापित की जाने वाली एक नई 800 मेगावॉट की थर्मल पावर यूनिट से बिजली की सप्लाई करेगी।

मध्य प्रदेश में 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी पावर

अडाणी पावर प्लांट और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना पर 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ये यूनिट नियत तारीख से 54 महीनों के अंदर चालू हो जाएगी। अडाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. बी. ख्यालिया ने कहा, ”तेज आर्थिक वृद्धि के कारण भारत में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है और इसलिए मजबूत ऊर्जा बुनियादी ढांचे में निवेश करना जरूरी है। अडाणी पावर क्षमता विस्तार और उन्नत तकनीकों को अपनाकर भारत के ऊर्जा भविष्य को स्थायी रूप से सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

शुक्रवार को करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए थे कंपनी के शेयर

शु्क्रवार को अडाणी पावर के शेयर बीएसई पर 5.50 रुपये (0.92%) की बढ़त के साथ 600.75 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कल, कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 583.35 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 603.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। बताते चलें कि अडाणी पावर के शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब लौट रहे हैं। बीएसई पर अडाणी पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 684.90 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 430.85 रुपये है। अडाणी ग्रुप की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,31,705.61 करोड़ रुपये है। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments