Friday, October 31, 2025
HomeखेलAbhishek Sharma; India Vs Australia 2nd T20 LIVE Score Update; Shubman Gill...

Abhishek Sharma; India Vs Australia 2nd T20 LIVE Score Update; Shubman Gill Suryakumar Yadav | IND VS AUS Playing 11 | भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20: आज भी बारिश की आशंका, MCG में IND का रिकॉर्ड बेहतर, बुमराह 100 विकेट पूरे करने से 4 विकेट दूर


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Abhishek Sharma; India Vs Australia 2nd T20 LIVE Score Update; Shubman Gill Suryakumar Yadav | IND VS AUS Playing 11

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:15 बजे होगा।

सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा। इससे पहले, टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था।

फैक्ट्स

  • मिचेल मार्श को टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने के लिए 4 रन चाहिए। संजू सैमसन को 1000 रन पूरे करने के लिए 7 रन चाहिए।
  • जसप्रीत बुमराह को टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए।

MCG में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया से बेहतर टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का दबदबा रहा है। 2007 से अब तक दोनों टीमों के बीच 33 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं कंगारू टीम ने 11 जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। MCG में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें 2 मैच भारत ने और 1 ऑस्ट्रेलिया ने जीता। यहां भी एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।

भारत के पास शानदार प्लेइंग कॉम्बिनेशन भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना बदलाव के उतर सकती है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार कॉम्बिनेशन है। टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो पावरप्ले में तेज शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, जो टीम को मजबूती देते हैं। बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार बॉलिंग यूनिट ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास टॉप ऑर्डर में ट्रैविस हेड जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड और जोश इंग्लिस टीम को फिनिशिंग टच देते हैं, जबकि मार्कस स्टोयनिस गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के पास नाथन एलिस, जोश हेजलवुड और जैवियर बार्टलेट जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो मेलबर्न की उछाल भरी पिच पर घातक साबित हो सकते हैं।

बॉलर्स को मिल सकती है स्विंग-बाउंस MCG की पिच बैटर और बॉलर दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ स्विंग और बाउंस हासिल कर सकते हैं। बॉल की शाइन खत्म होने के बाद स्पिनर्स को भी टर्न मिल सकता है। बैटर्स कुछ समय पिच पर बिताने के बाद अच्छे स्कोर कर सकते हैं।

यहां अब तक 19 टी-20 खेले गए। 11 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने और 7 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। MCG में पहली पारी का एवरेज स्कोर 125 है।

आज मेलबर्न में 87% बारिश की आशंका पहला टी-20 बेनतीजा होने के बाद दूसरे मैच में भी बारिश बाधा डाल सकती है। मेलबर्न में मैच के दिन बारिश की 87% आशंका है। वहीं तापमान 20 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 12 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

मैच कहां देख सकते हैं? भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टी-20 मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments