Friday, January 30, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीSamsung के 23 नए AI Smart AC भारत में लॉन्च के लिए...

Samsung के 23 नए AI Smart AC भारत में लॉन्च के लिए तैयार, 30% कम हो जाएगा बिजली का बिल, जानें कीमत


Samsung AI Smart AC- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG ELECTRONICS
सैमसंग एआई स्मार्ट एसी

Samsung भारत में एआई बेस्ड स्मार्ट AC की नई रेंज इस साल लॉन्च करने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह नई स्मार्ट एसी सीरीज 30 प्रतिशत तक बिजली की बचत करेगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपनी इस नई ‘WindFree’ स्मार्ट एसी सीरीज में 23 नए मॉडल पेश करने वाली है। कंपनी ने शुक्रवार 30 जनवरी को बताया कि नई ‘विंडफ्री’ एयर कंडीशनर श्रृंखला पेश की जाएगी, जो एआई टेक्नोलॉजी से लैस होगी। यह स्मार्ट एसी सीरीज नई एनर्जी रेटिंग के सात आ सकती है।

30% बिजली की बचत

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का दावा है कि इस स्मार्ट एसी से यूजर्स 30% तक अपने बिजली के बिल को बचा सकते हैं। इस नई सीरीज के साथ सैमसंग रुम एयर कंडीशनर (RC) पोर्टफोलियो में AI शामिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन जाएगी। इस साल ‘विंडफ्री’ एसी के 23 नए मॉडल उतारे जाएंगे। ये मॉडल सैमसंग की ‘बीस्पोक एआई’ टेक्नोलॉजी से लैस होंगे, जिसका उपयोग कंपनी वर्तमान में अपने प्रीमियम रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और ड्रायर जैसे उपकरणों में कर रही है।

कितनी है कीमत

Bespoke AI ‘बिक्सबी’ के माध्यम से वॉइस कंट्रोल और एडवांस मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके यूजर्स को पर्सनलाइज्ड सुविधा के साथ-साथ बिजली की बचत करने में मदद करता है। कंपनी अपनी इस नई AI स्मार्ट एसी सीरीज को 32,490 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च करेगी।

Samsung AI Smart AC

Image Source : SAMSUNG ELECTRONICS

सैमसंग एआई स्मार्ट एसी

सैमसंग की इस नई WindFree स्मार्ट एसी सीरीज में एनर्जी एफिशिएंट बनाने के लिए AI टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा। इस सीरीज के एसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इनमें 4-वे स्विंग, 5-स्टेप कन्वर्टिबल कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सैमसंग की नई एसी सीरीज में हाइजिन का भी ख्याल रखा जाएगा। इनमें ईजी-टू-क्लीन फिल्टर दिया जाएगा, जो 99% तक बैक्टीरिया फ्री होगा।

सैमसंग इंडिया के डिजिटल डिवाइस डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट गुफरान आलम ने कहा कि इस नयी श्रृंखला के साथ कंपनी घरेलू AC बाजार को नया स्वरूप दे रही है।  उन्होंने कहा, ‘‘एआई ऊर्जा मोड के जरिये उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी। हमारी नयी श्रृंखला भारत की जलवायु संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।’’ 

यह भी पढ़ें – एलन मस्क लाएंगे Starlink Phone? बिना सिम, बिना मोबाइल नेटवर्क के होगी कॉलिंग?





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments