- Hindi News
- Sports
- Carlos Alcaraz Vs Alexander Zverev Australian Open Semifinal Update
स्पोर्ट्स डेस्क56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। चोट की परेशानी से जूझते हुए अल्काराज ने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेटों तक चले मुकाबले में मात दी।
मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में खेला गया यह मैच 5 घंटे 27 मिनट तक चला, जिसमें अल्काराज ने ज्वेरेव को 6-4, 7-6, 6-7, 6-7, 7-5 से हराया। अब फाइनल में 6 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अल्काराज का सामना डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर या 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता नोवाक जोकोविच में से किसी एक से होगा।

मैच के बाद अल्काराज को बधाई देते ज्वेरेव (सफेद टी-शर्ट में)।
मुझे खुद पर बेहद गर्व है जीत के बाद अल्काराज ने कहा, मैं हमेशा कहता हूं कि हालात चाहे जैसे भी हों, खुद पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है। तीसरे सेट के बीच में मैं काफी संघर्ष कर रहा था और शारीरिक रूप से यह मेरे करियर के सबसे कठिन मुकाबलों में से एक था।
उन्होंने आगे कहा, मैं पहले भी ऐसे मैच खेल चुका हूं, इसलिए मुझे पता था कि मुझे क्या करना है। मुझे इसमें दिल-जान लगा देनी थी। मैंने ऐसा ही किया और आखिरी गेंद तक लड़ता रहा। पांचवें सेट में जिस तरह से मैंने वापसी की, उस पर मुझे खुद पर बेहद गर्व है।

सेमीफाइनल में जीत के बाद कुछ इस तरह कोर्ट में ही लेट गए अल्काराज।
ज्वेरेव ने 2024 में अल्काराज को बाहर किया था एलेक्जेंडर ज्वेरेव और अल्काराज के बीच इस मुकाबले से पहले कुल 12 मैच खेले गए थे, जिसमें दोनों ने 6-6 मैच जीते हैं। 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में ज्वेरेव ने ही अल्काराज को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
अल्काराज ने पिछले साल 8 खिताब जीते थे अल्काराज ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 खिताब जीते, जो उस साल किसी भी खिलाड़ी में सबसे ज्यादा थे। इसमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जैसे दो ग्रैंड स्लैम खिताब भी शामिल हैं। उन्होंने लगातार 17 ATP मास्टर्स मैच जीते और 9 टूर्नामेंटों के फाइनल में जगह बनाई।
अल्काराज के पास करियर ग्रैंड स्लैंम पूरा करने का मौका अल्काराज के ट्रॉफी कैबिनेट में अब तक का एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब ऑस्ट्रेलियन ओपन ही बचा है। अगर वह इस साल मेलबर्न में जीत हासिल करते हैं, तो वह करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले सबसे कम उम्र के मेंस प्लेयर बन जाएंगे।
करियर ग्रैंड स्लैम का मतलब है कि किसी खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर के दौरान चारों ग्रैंड स्लैंम कम से कम एक बार जीती हों। इन्हें एक ही कैलेंडर ईयर में जीतना जरुरी नहीं है।
विमेंस फाइनल में सबालेंका vs रायबकिना विमेंस सिंगल्स फाइनल में आर्यना सबालेंका का सामना एलिना रायबकिना से होगा। यह मैच रॉड लेवर एरिना में 31 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। टॉप सीड सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन की विमेंस सिंगल कैटेगरी के सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
WPL में आज MI vs GG:मुंबई ने गुजरात के खिलाफ 100% मुकाबले जीते

WPL 2026 का 19वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात जायंट्स 7 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, हालांकि उसका नेट रन रेट -0.271 है। मुंबई इंडियंस 7 मैच खेलकर 3 जीत दर्ज की हैं और 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जहां मुंबई का नेट रन रेट +0.146 है। पूरी खबर…


