Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस हफ्ते बाजार में कुल मिला-जुलाकर गिरावट हावी रही। हालांकि, आज शुक्रवार को बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार बंद किया। आज बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंकों (0.23%) की बढ़त के साथ 83,432.89 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 भी 55.70 अंकों (0.22%) की बढ़त के साथ 25,461.00 अंकों पर बंद हुआ। इसी बीच, आज एक ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। जी हां, पीसी ज्वैलर के शेयर आज 19.10 प्रतिशत (2.68 रुपये) की बंपर तेजी के साथ 16.71 रुपये के भाव पर बंद हुए।
पिछले 1 साल में 225.73 प्रतिशत चढ़ा है शेयर का भाव
एक हफ्ते पहले पीसी ज्यूलर के शेयर का भाव करीब 12.38 रुपये था, जो आज चढ़ते-चढ़ते 16.71 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पीसी ज्यूलर के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 34.98 प्रतिशत, पिछले 2 हफ्तों में 37.87 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 40.07 प्रतिशत का उछाल आया है। इतना ही नहीं, इस शेयर ने पिछले 1 साल में 225.73 प्रतिशत, पिछले 2 साल में 518.89 प्रतिशत और पिछले 5 साल में 900.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 10 साल में इसके भाव में 19.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी ने गुरुवार को साझा किए थे वित्तीय आंकड़े
बताते चलें कि पीसी ज्यूलर ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में अपने वित्तीय नतीजों की जानकारी दी थी। पीसी ज्यूलर ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में कंपनी के राजस्व में लगभग 80% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने कुल बैंक कर्ज में 50 प्रतिशत की कमी करने के बाद जून तिमाही में अतिरिक्त 7.5 प्रतिशत कर्ज कम किया है। कंपनी द्वारा शेयर की गई इस महत्वपूर्ण जानकारी के बाद आज बाजार खुलते ही पीसी ज्यूलर के शेयरों में भारी खरीदारी शुरू हो गई।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।