Friday, January 30, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीये क्या! वनप्लस 16 को लेकर भी सामने आने लगीं डिटेल्स, ऑनलाइन...

ये क्या! वनप्लस 16 को लेकर भी सामने आने लगीं डिटेल्स, ऑनलाइन लीक हुई ये बातें


OnePlus Phone- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS
वनप्लस फोन

OnePlus 16 Details Leaks: वनप्लस 15 अभी बाजार में नया ही है लेकिन अगले फ्लैगशिप फोन को लेकर ऑनलाइन शुरुआती चर्चा सामने आने लगी हैं। एक नए लीक में वनप्लस 16 से जुड़ी कुछ स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई हैं जिससे कंपनी के संभावित प्रोजेक्ट की झलक मिलती है। यह ऑनलाइन जानकारी टिपस्टर देबायन रॉय ने शेयर की है जिन्होंने डिटेल्स ऑनलाइन पोस्ट की हैं। वनप्लस ने अभी तक इन दावों पर कोई कमेंट नहीं किया है। हालांकि ज्यादातर शुरुआती लीक की तरह अभी तक कुछ भी पक्का नहीं है और लॉन्च से पहले फाइनल हार्डवेयर में बदलाव हो सकता है। 

वनप्लस 16 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (लीक)

लीक के मुताबिक वनप्लस 16 में 1.5K रेजॉल्यूशन वाला फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह पैनल BOE से मैन्यूफैक्चर्ड होगा और 240Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि रियल यूज में 240Hz रिफ्रेश रेट कितना यूजफुल होगा यह अभी साफ नहीं है। ज्यादातर ऐप्स और गेम्स इसका पूरा बेनेफिट नहीं उठा पाएंगे और डिस्प्ले के डेली परफॉर्मेंस में सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग का बड़ा रोल होगा।

परफॉर्मेंस की बात करें तो वनप्लस 16 में नेक्स्ट जेनरेशन के स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट का इस्तेमाल होने की संभावना है जिसे फिलहाल स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 6 प्रो कहा जा रहा है।

वनप्लस अपने फ्लैगशिप फोनों के लिए पारंपरिक रूप से क्वालकॉम के टॉप-एंड चिप्स का उपयोग करता रहा है इसलिए यह दावा कंपनी की सामान्य स्ट्रेटेजी के मुताबिक है। रियल बेनेफिट इस पर पर निर्भर करेंगे कि आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद चिप कैसा परफॉर्मेंस करती है।

लीक में कैमरे को लेकर क्या है जानकारी

देबायन रॉय ने जो जानकारी लीक की है उससे कैमरे में बड़े अपग्रेड की भी जानकारी मिली है। वनप्लस 16 में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है।

बैटरी

फोन में लगभग 9000 mAh की बैटरी होने की भी बात कही जा रही है। चार्जिंग सपोर्ट 100W वायर्ड और 50W वायरलेस होने की संभावना है और फीचर्स में IP69 रेटिंग, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और USB 3 सपोर्ट शामिल हैं।

वनप्लस 16 का लॉन्च और अवेलेबिलिटी (संभावित)

ऐसी खबरें हैं कि वनप्लस 16 केवल चीन में लॉन्च हो सकता है लेकिन वनप्लस ने इसका कोई कन्फॉर्मेशन नहीं किया है। हालांकि फिलहाल सारी जानकारी शुरुआती लीक से मिली है और कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें 

iPhone 18 का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमत पर ये बड़ा दावा कर देगा खुश





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments