Friday, January 30, 2026
Homeअर्थव्यवस्थाICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा झटका! 1 फरवरी से बदल...

ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा झटका! 1 फरवरी से बदल जाएंगे कई नियम, बंद हो जाएंगी ये सर्विसेज


1फरवरी से बदल जाएंगे ICICI...- India TV Paisa

Photo:OFFICIAL WEBSITE 1फरवरी से बदल जाएंगे ICICI क्रेडिट कार्ड के नियम

अगर आप ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और मूवी टिकट, ट्रैवल या डिजिटल पेमेंट्स पर मिलने वाले बेनिफिट्स के आदी हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 फरवरी 2026 से ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। इन बदलावों के तहत कुछ लोकप्रिय सुविधाएं पूरी तरह बंद होंगी, जबकि कुछ पर नई शर्तें और एक्स्ट्रा चार्ज लागू किए जाएंगे। बैंक का कहना है कि इन संशोधनों का मकसद रिवॉर्ड स्ट्रक्चर को री-अलाइन करना है, लेकिन इसका सीधा असर लाखों कार्डधारकों की जेब पर पड़ सकता है।

BookMyShow मूवी बेनिफिट बंद

ICICI बैंक ने अपने कुछ कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री मूवी टिकट का फायदा खत्म करने का फैसला किया है। 1 फरवरी से ICICI Bank Instant Platinum Chip Credit Card और ICICI Bank Instant Platinum Credit Card पर BookMyShow के जरिए मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री मूवी बेनिफिट बंद कर दिया जाएगा। यानी इन कार्ड्स से अब मुफ्त या डिस्काउंटेड मूवी टिकट का फायदा नहीं मिलेगा, जो खासतौर पर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय था।

इंश्योरेंस और ट्रांसपोर्ट खर्च पर रिवॉर्ड जारी

हालांकि सभी खबरें निराशाजनक नहीं हैं। ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card यूजर्स के लिए इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स पहले की तरह मिलते रहेंगे, लेकिन इसकी सीमा 40,000 रुपये तक तय की गई है। वहीं, ट्रांसपोर्ट मर्चेंट कैटेगरी में किए गए खर्च पर भी कार्ड के प्रकार के अनुसार 10,000 से 40,000 रुपये तक रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित किए जा सकेंगे।

ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोडिंग पर चार्ज

15 जनवरी 2026 से ICICI बैंक ने कुछ ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज लागू करने की घोषणा भी की है। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Dream11, MPL, Junglee Games और Rummy Culture पर किए गए पेमेंट पर अब 2% शुल्क लगेगा। इसके अलावा Amazon Pay, Paytm, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में 5,000 रुपये या उससे ज्यादा रकम लोड करने पर 1% चार्ज देना होगा।

ट्रांसपोर्ट ट्रांजैक्शन भी होंगे महंगे

ट्रांसपोर्ट से जुड़े कुछ बड़े पेमेंट्स पर भी एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा। यदि ट्रांसपोर्ट मर्चेंट कैटेगरी में 50,000 रुपये से ज्यादा का लेनदेन किया जाता है, तो उस पर 1% एक्स्ट्रा फीस लिया जाएगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments