Saturday, July 12, 2025
Homeखेल'West Indies All Out for 253, Australia Lead by 45 Runs on...

‘West Indies All Out for 253, Australia Lead by 45 Runs on Day 2 of Second Test’ | दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 45 रन की बढ़त: वेस्टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ऑल आउट, कंगारू टीम की दूसरी पारी में 12/2


44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ब्रैंडन किंग ने पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर 75 रन बनाए।   - Dainik Bhaskar

ब्रैंडन किंग ने पहली पारी में टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर 75 रन बनाए।  

वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 253 रन पर आउट हो गई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया से 45 रन पीछे थी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे।

सैम कोंस्टास बिना रन बनाए लौटे सैम कोंस्टास दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए। उन्हें जेडन सील्स ने बोल्ड किया, जबकि उस्मान ख्वाजा दो रन पर आउट हुए। उन्हें सील्स ने LBW किया। दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 6 रन और नाइटवाचमैन नाथन लायन 2 रन बनाकर खेल रहे थे।

मैदान पर अचानक आ गया कुत्ता, पैट कमिंस ने किया उसे बाहर वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी के दौरान 32.2 ओवर्स के बाद ग्राउंड में अचानक एक कुत्ता आ गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उसे ब्राउंड्री लाइन के बाहर किया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए खेल को रोकना भी पड़ा।

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग रहे टॉप स्कोरर वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट 7 रन पर ही गिर गया। वहीं जॉन कैम्पबेल और केसी कर्टी के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी हुई। उसके बाद रोस्टन चेज और ब्रैंडन किंग के बीच चौथे विकेट के लिए 80 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी हुई।

फिर शाई होप और ब्रैंडन किंग के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी हुई। सातवें विकेट के लिए अल्जारी जोसेफ और समर जोसेफ ने 69 गेंदों पर वेस्टइंडीज के लिए 51 रन जोड़ा। ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 108 गेंदों का सामना कर 75 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 3 विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 16 ओवर में 46 रन देकर विकेट और पैट कमिंस ने 14 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता:अमेरिकी प्लेयर वेस्ली सो को 36 चालों में मात दी, 18 में से 14 पॉइंट हासिल किए

क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है। यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments