![]()
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में चौथे सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। टीम ने गुरुवार को यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हरा दिया। वडोदरा में RCB से ग्रेस हैरिस ने 75 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 रन बनाए, वहीं नदीन डी क्लर्क ने 4 विकेट लिए। अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी वॉरियर्ज
कोटाम्बी स्टेडियम में RCB ने बॉलिंग चुनी। कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने यूपी को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 74 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। लैनिंग 41 रन बनाकर आउट हुईं। उनके जाते ही टीम बिखर गई। हरलीन देओल ने 14 और सिमरन शेख ने 10 रन बनाए। दीप्ति 55 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुईं। टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। बेंगलुरु के लिए नदीन डी क्लर्क ने 4 विकेट लिए। ग्रेस हैरिस को 2 विकेट मिले। वहीं लौरेन बेल और श्रेयांका पाटील ने 1-1 विकेट लिया। हैरिस की फिफ्टी, मंधाना ने जीत दिलाई
144 रन के टारगेट के सामने बेंगलुरु की शुरुआत भी बेहद मजबूत रही। ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना ने 9 ओवर में 108 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। हैरिस 37 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने फिर फिफ्टी लगाई और जॉर्जिया वोल के साथ मिलकर टीम को 13.1 ओवर में ही जीत दिला दी। वोल ने 16 रन बनाए। यूपी से आशा सोभना और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट लिया। क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा, सोफी एकलस्टन और क्लो ट्रायोन कोई विकेट नहीं ले सकीं। मंधाना 54 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। यूपी वॉरियर्ज बाहर, बेंगलुरु फाइनल में
8 मैचों में छठी जीत से बेंगलुरु ने सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। टीम की 2 हार मुंबई और दिल्ली के खिलाफ आई। दूसरी ओर पांचवीं हार से यूपी की टीम लगभग बाहर हो गई। टीम को क्वालिफाई करने के लिए दिल्ली के खिलाफ आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीतने के साथ मुंबई के हारने की दुआ भी करनी होगी।
Source link


