Gold Prices Today: सोने की कीमतों में आज 5 जुलाई, 2025 को गिरावट दर्ज की गई है. 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 6,000 रुपये गिरकर 9,87,300 रुपये पर आ गई है. वहीं, 10 ग्राम की कीमत 600 रुपये गिरकर 98,730 रुपये पर आ गई है. इससे पहले, 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच 100 ग्राम और 10 ग्राम सोने की कीमतों में क्रमश: 20,700 रुपये और 2,070 रुपये का भारी इजाफा हुआ था. आज 100 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत भी 5,500 रुपये गिरकर 9,05,000 रुपये पर आ गई. जबकि शुक्रवार को 10 ग्राम की कीमत 550 रुपये कम हुई थी.
MCX पर कितनी है सोने की कीमत?
शनिवार को MCX पर अगस्त एक्सपायरी वाले गोल्ड की कीमत भी दबाव में है. 4 जुलाई को 96,735 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो पर पहुंचने के बाद बुलियन 2 रुपये की गिरावट के साथ 97,000 रुपये के लेवल से नीचे 96,988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके विपरीत, सितंबर 2025 की एक्सपायरी वाले सिल्वर की कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई. 4 जुलाई को चांदी 9 रुपये की बढ़त के साथ 1,08,438 रुपये प्रति 1 किलोग्राम पर बंद हुआ.
भारत में जहां सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, हाजिर सोने की कीमत 3,340 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है. ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के मुताबिक, अगले हफ्ते हाजिर सोने की कीमत में बढ़त की संभावना है क्योंकि व्यापार अनिश्चितता और अमेरिकी राजकोषीय घाटे की चिंताओं के बीच सोने पर सुरक्षित निवेश की अपील बढ़ गई है.
भारत के बड़े शहरों में आज सोने की कीमत
- चेन्नई में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98,720 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 90,490 रुपये है.
- 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की कीमत 98,720 रुपये और 22 कैरेट में 90,490 रुपये है.
- दिल्ली में आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 98,870 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,640 रुपये है.
- बेंगलुरु में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98,720 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,490 रुपये है.
- हैदराबाद और केरल इन दोनों ही शहरों में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98,720 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 90,490 रुपये है.
वहीं, इन सभी शहरों में आज चांदी की कीमत 1,19,900 रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढ़ें:
ज्यादा बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपये, भारत का ही है पड़ोसी