Thursday, January 29, 2026
HomeखेलAustralian Open 2026 Semi Finals Result; Aryna Sabalenka Jessica Pegula

Australian Open 2026 Semi Finals Result; Aryna Sabalenka Jessica Pegula


मेलबर्न9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉप सीड आर्यना सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन की विमेंस सिंगल कैटेगरी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। यह मैच एक घंटा 16 मिनट चला।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रॉड लेवर एरिना में खेले गए इस मुकाबले में बेलारूस और यूक्रेन के प्लेयर में राइवलरी भी देखने को मिली। मैच समाप्त होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया। न ही पारंपरिक प्री-मैच फोटो सेशन में हिस्सा लिया।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से यूक्रेनी खिलाड़ी रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों से दूरी बनाए हुए हैं। स्वितोलिना पहले भी कई मुकाबलों में ऐसा रुख अपना चुकी हैं। हालांकि, कोर्ट पर मुकाबला खेल भावना के साथ खेला गया, लेकिन मैच से पहले का यह दृश्य एक बार फिर खेल और राजनीति के टकराव को उजागर करता है।

मैच के बाद यूक्रेनी खिलाड़ी रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया।

मैच के बाद यूक्रेनी खिलाड़ी रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया।

पहले सेमीफाइनल की विनर से फाइनल होगा सबालेंका का सामना जेशिगा पेगुला और एलिना रायबकिना के सेमीफाइनल की विनर से होगा। यह मैच रॉड लेवर एरिना में खेला जा रहा है। फाइनल मैच 31 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।

एलिना रायबकिना पहले सेमीफाइनल में USA की जेशिगा पेगुला से खेल रही हैं।

एलिना रायबकिना पहले सेमीफाइनल में USA की जेशिगा पेगुला से खेल रही हैं।

मैच में हावी नजर आईं सबालेंका सेमीफाइनल मैच के पहले सेट में बेलारूस और यूक्रेन की खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सबालेंका ने पहला गेम अपने नाम करके बढ़त ली, लेकिन स्वितोलिना ने अगला ही गेम जीतकर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। सबालेंका ने इस सेट को 6-2 से अपने नाम किया।

दूसरे सेट में स्वितोलिना ने शुरुआती दो गेम जीत लिए थे। उसके बाद सबालेंका ने लगातार 5 गेम जीतकर जबर्दस्त वापसी की। यहां स्कोर 5-2 था, तभी स्वितोलिना ने एक और गेम अपने नाम किया। फिर सबालेंका ने 9वां गेम जीतकर मैच 6-2, 6-3 से अपने नाम कर लिया।

जीत सेलिब्रेट करती आर्यना सबालेंका।

जीत सेलिब्रेट करती आर्यना सबालेंका।

अल्कराज-ज्वेरेव और जोकोविच-सिनर के मेंस सेमीफाइनल मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-3 जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और इटली के जैनिक सिनर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

मेंस कैटेगरी के तीसरे सेट में इटली के 5वें वरीय मुसेटी दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव (इंजरी) के कारण हट गए थे। तब वे 2-0 से आगे है।

मेंस कैटेगरी के तीसरे सेट में इटली के 5वें वरीय मुसेटी दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव (इंजरी) के कारण हट गए थे। तब वे 2-0 से आगे है।

—————————————————



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments