सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप बी और सी श्रेणी के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें नर्सिंग ऑफिसर, क्लर्क, टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट, लॉ ऑफिसर सहित कई पद शामिल हैं. हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें अलग-अलग रखी गई हैं.
जरूरी योग्यता क्या है?
भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं पास से लेकर बीएससी नर्सिंग, एलएलबी, या स्नातक डिग्री होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए एक से तीन साल तक का अनुभव भी अनिवार्य है. इसलिए आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
आयु सीमा कितनी है?
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 35 साल तय की गई है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत उम्र में छूट मिलेगी.
कैसे होगा चयन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI