- Hindi News
- Sports
- Cricket
- West Indies Vs South Africa 1st T20I Paarl, SA Vs WI, South Africa Beat West Indies T20 Series Lead Aiden Markram
पार्ल53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। कप्तान ऐडन मार्करम की नाबाद 86 रन की पारी की बदौलत टीम ने 174 रन का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप मुकाबलों को छोड़ दें, तो पिछले 8 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह साउथ अफ्रीका की पहली जीत है।
18 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल में मार्करम का सबसे बड़ा स्कोर पिछले डेढ़ साल से टी-20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे ऐडन मार्करम इस मैच में पुरानी लय में नजर आए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल करियर का सर्वोच्च स्कोर है।
पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को मार्करम और लुहान-ड्रे प्रिटोरियस (23 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद नंबर-3 पर उतरे रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। मार्करम और रिकेलटन के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी रही।
वेस्टइंडीज की पारी: हेटमायर-पॉवेल की वापसी कोशिश वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन केशव महाराज ने जॉनसन चार्ल्स और किंग को आउट कर टीम को दबाव में डाल दिया। एक समय टीम ने 95 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (48 रन) और रोवमैन पॉवेल ने छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर स्कोर 174 तक पहुंचाया।
102 मीटर का छक्का मैच के 14वें ओवर में हेटमायर ने केशव महाराज के ओवर में 102 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इस ओवर में 16 रन आए। महाराज ने अपने 4 ओवर में 44 रन दिए, जो उनके टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा।
रिकेलटन का नया रोल इस सीरीज में नंबर-3 पर आजमाए गए रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके पिछले 6 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है। टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन के चलते साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।


