Wednesday, January 28, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारSirsa Gaurav Malaysia Death Remains Mystery Wife Suspected Celebrated Birthday Malaysia on...

Sirsa Gaurav Malaysia Death Remains Mystery Wife Suspected Celebrated Birthday Malaysia on January 5th Tourist Visa


गौरव अपनी पत्नी अमरजीत कौर के साथ।

मलेशिया में सिरसा के 25 वर्षीय गौरव उर्फ गौरू की मौत मिस्ट्री बनी है। परिवार गौरव की पत्नी अमरजीत कौर पर शक जता रहा है। उनका कहना है कि 18 जनवरी को गौरव से आखिरी बार ठीक-ठाक बात हुई। अगले ही दिन मलेशिया से फोन पर सूचना मिली कि गौरव ने सुसाइड किया है।

.

परिवार के अमरजीत पर शक करने की 3 बड़ी वजह हैं। एक तो उनका कहना है कि अमरजीत पहले मलेशिया में ब्लैक लिस्टेड थी, यह बात उसने छिपाई गई। फंदा लगाने से मृतक की आंखें व जुबान बाहर आ जाती है, लेकिन गौरव की डेडबॉडी में ऐसा नहीं है, बल्कि मुंह से झाग निकल रही थी। तीसरी वजह ये है गौरव की डेडबॉडी 26 जनवरी को इंडिया पहुंची।

गौरव के भाई सोनू ने दैनिक भास्कर एप की टीम से बातचीत में कहा कि मलेशियन एंबेसी से सूचना मिली कि पत्नी तो 2 दिन पहले ही इंडिया लौट चुकी है, जबकि वो गौरव के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई।

जन्मदिन मनाने के दिन गौरव ने पत्नी अमरजीत कौर के साथ बर्थडे विश कर पोस्ट शेयर की थी।

जन्मदिन मनाने के दिन गौरव ने पत्नी अमरजीत कौर के साथ बर्थडे विश कर पोस्ट शेयर की थी।

अब सिलसिलेवार पढ़ें विदेश जाने से डेथ मिस्ट्री तक की कहानी

दुबई जाकर प्लम्बर बनना चाहता था गौरव के भाई सोनू ने बताया कि गौरव 12वीं पास था। वो प्लंबरिंग के लिए दुबई या अन्य किसी अरब कंट्री में जाना चाहता था। इसी दौरान किसी रिश्तेदार के माध्यम से पता चला कि रानियां के नाथो वाली गली की एक लड़की पहले मलेशिया जाकर आई है। ऐसे में वह रिश्ता करने चले गए और बात पक्की हो गई। लगा कि गौरव का भी विदेश जाने का सपना पूरा होगा। वह दुबई में जाकर प्लम्बर का काम कर सेट होना चाहता था। ऐसे में मलेशिया जाना तय हो गया।

शादी के अगले ही दिन मलेशिया के लिए निकले 14 जुलाई 2024 को गौरव व अमरजीत कौर की अरेंज मैरिज हुई। अगले ही दिन दोनों मलेशिया के लिए निकल गए। शादी के अगले ही दिन दोनों सिरसा से टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड गए। वहां से बस के जरिए मलेशिया पहुंचे। अमरजीत कौर के मामा का लड़का पहले से वहां रहता था और उसकी अन्य रिश्तेदारी भी थी।

रास्ते में पता चला अमरजीत मलेशिया में ब्लैक लिस्ट परिजनों के अनुसार, रास्ते में चेकिंग के दौरान पता चला कि अमरजीत कौर मलेशिया में पहले से ब्लेकलिस्ट थी। वह साल 2021 में टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया गई थी। वीजा एक्सपायर होने के बाद भी वो वहीं रही। जब पकड़ी गई तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। अमरजीत ने गौरव व ससुराल वालों से यह बात छिपाई थी। इस बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ। फिर घरवालों ने समझाया और आखिर दोनों में सहमति हो गई।

बर्गर शॉप व सिक्योरिटी कंपनी में काम मिला मलेशिया में अमरजीत कौर को बर्गर शॉप और गौरव को सिक्योरिटी कंपनी में जॉब मिली। गौरव को काम मिलने की वजह से उसका वीजा एक्सटेंड हो गया। कपल होने के नाते अमरजीत भी काम करती रही। अब उसे भी कोई खतरा नहीं था।

18 जनवरी को गौरव की घर पर बात हुई गौरव ने 18 तारीख को सुबह 11 बजे घर पर कॉल किया। जिसमें बताया कि माधोसिंघाना का साहिल भी उसके पास आया है और कमरा भी रहने को मिल गया है। अगले दिन दोनों को साथ ही एक ही जगह काम पर जाना था। मगर अगले दिन गौरव की मौत की सूचना आई।

NGO ने मलेशिया से पहुंचाई डेडबॉडी मलेशिया पुलिस ने घटना के बाद गौरव के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और मौत का कारण सुसाइड बताया। परिवार मलेशिया नहीं जा सका। परिवार ने मलेशिया के शाह आलम शहर में बने गुरुघर के मेंबर व वहां की NGO से संपर्क साधा। NGO ने ही पोस्टमॉर्टम के बाद डेडबॉडी को मलेशिया से सिरसा पहुंचाया।

दोबारा पोस्टमॉर्टम नहीं करवा सका परिवार 27 जनवरी को गौरव का शव चौबुर्जा गांव पहुंचा। परिजनों ने एम्बुलेंस से शव उतारने से मना कर दिया और दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की थी। DSP राज सिंह, नाथुसरी थाना प्रभारी व सिटी थाना प्रभारी व पुलिसबल मौके पर मौजूद रहा। सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने DC व SP से फोन पर बात कर पोस्टमॉर्टम की मांग की थी। डॉक्टरों ने अग्रोहा अस्पताल रेफर किया, लेकिन फिर परिजन लाश ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।

नाथुसरी थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस पूरा सहयोग को तैयार है। यह अंतरराष्ट्रीय मामला था। मलेशिया की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया था और सुसाइड बताया है। शुरू में परिजन इससे संतुष्ट नहीं थे। फिर उन्होंने बिना पोस्टमॉर्टम ही अंतिम संस्कार कर दिया।

परिजनों की ओर से गौरव के पास मलेशिया में भेज गया सामान

परिजनों की ओर से गौरव के पास मलेशिया में भेज गया सामान

अब जानिए परिवार को अमरजीत पर ही शक क्यों…

  • आंखें बाहर नहीं निकली थीःं गौरव के भाई सोनू ने दैनिक भास्कर एप की टीम को बताया कि आमतौर पर फंदा लगाने वाले व्यक्ति की आंखें बाहर निकली होती हैं और गर्दन में खिंचाव से सूजन आ जाती है, मगर गौरव के शरीर पर ऐसा कुछ नहीं था। गर्दन पर निशान हैं और मुंह से झाग निकला हुआ है। ऐसे में जहर देकर मारने का शक है। परिवार ने इसे हत्या बताया है।
  • ये नहीं बताया कि क्यों और कहां सुसाइड कियाः सोनू ने बताया कि अमरजीत कौर ने यह नहीं बताया कि गौरव ने कैसे और कहां आत्महत्या की, और क्यों की। उन्होंने यह तक नहीं बताया कि किस चीज से आत्महत्या की है।
  • परिवार को कहा कि मेरा नाम मत लेनाः सोनू के मुताबिक, अमरजीत ने घटना वाले दिन फोन कर बताया कि गौरव ने आत्महत्या कर ली है। किसी के पूछने पर यह कहना कि परिवार के साथ झगड़ा चल रहा था, पर मेरा नाम मत लेना। अमरजीत कौर ने भी परिवार को कुछ स्पष्ट नहीं बताया है और न ही मलेशिया पुलिस ने परिवार से संपर्क किया।
  • पत्नी 2 दिन पहले इंडिया लौटीः सोनू ने बताया कि गौरव की पत्नी अमरजीत कौर, शव के साथ आने के बजाय, दो दिन पहले ही अकेले भारत लौट आई और सिरसा स्थित अपने मायके चली गई। उनके पास एम्बेसी का फोन आया था कि गौरव की पत्नी अपने आरोपों पर सफाई देकर मलेशिया से अकेले चली गई है। शव अभी वहीं है, आप उसे जल्द मंगवाने की कोशिश करें। अमरजीत कौर को पता था कि बाद में वह फंस सकती है, इसलिए वह अकेले ही वहां से निकल आई।

———————–

ये खबर भी पढ़ें :-

सिरसा के गौरव की मलेशिया में मौत:एनजीओ ने भिजवाया शव, परिवार का आरोप- हत्या की है

सिरसा के एक युवक की विदेश में मौत हो गई है। मंगलवार को युवक का शव सिरसा लौटा है। परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। इसे लेकर मंगलवार सुबह परिजन और ग्रामीण सिविल अस्पताल में एकत्रित हुए। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments