Tuesday, January 27, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारकनाडा में पंजाबी सिंगर के घर फायरिंग:दीवार चीर बेडरूम तक पहुंचीं गोलियां; ​​​​​​​आंडा बटाला...

कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर फायरिंग:दीवार चीर बेडरूम तक पहुंचीं गोलियां; ​​​​​​​आंडा बटाला के नाम से मांगी थी ₹4 करोड़ फिरौती




कनाडा में पंजाबी सिंगर वीर दविंदर के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है। बदमाशों ने पहले सिंगर से 5 लाख डॉलर, यानी करीब 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने अपना नाम आंडा बटाला बताया था। इसके ठीक 19 दिन बाद बदमाशों ने घर पर 7 राउंड फायरिंग की। इनमें से 3 गोलियां कांच की दीवार तोड़ते हुए बेडरूम तक पहुंच गईं। घटना के समय सिंगर और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था। यह घटना कैलगरी के है-रेडस्टोन कॉमन इलाके में हुई है, जहां पंजाबी मूल के लोगों की बड़ी संख्या में आबादी रहती है। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला पुलिस बोली- धमकियों से डरें नहीं कैलगरी पुलिस ने इस बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की है और लोगों से अपील की है कि वे इन धमकियों से डरे नहीं। पुलिस का कहना है कि अगर किसी के पास भी फिरौती की कॉल आती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी है कि फिरौती की मांग करने वालों को किसी भी सूरत में पैसा न दिया जाए, क्योंकि पैसा मिलने पर उनके हौसले और बढ़ जाते हैं। पुलिस फिलहाल ‘आंडा बटाला’ और उसके गिरोह की तलाश में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments