Tuesday, January 27, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीरेडमी ला रहा 9000mAh बैटरी वाला फोन, इस दिन होगा लॉन्च, iPhone...

रेडमी ला रहा 9000mAh बैटरी वाला फोन, इस दिन होगा लॉन्च, iPhone 17 जैसा है लुक


Redmi Turbo 5 Max- India TV Hindi
Image Source : REDMI CHINA
रेडमी का 9000mAh बैटरी वाला फोन

Redmi ने अपने 9000mAh बैटरी वाले अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। शाओमी के सब ब्रांड का यह धांसू फोन इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। कंपनी लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने इस फोन को टीज कर रही थी। फोन के कई फीचर्स भी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रिवील किए हैं। इस फोन का लुक और डिजाइन काफी हद तक iPhone 17 की तरह है। यह फोन भी भगवे कलर में पेश किया जाएगा।

Redmi Turbo 5 Max को कंपनी 29 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इस फोन की लॉन्च डेट कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है। इस फोन के साथ Redmi Turbo 5 भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका लुक और डिजाइन भी मैक्स मॉडल की तरह ही होगा। कंपनी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग (Lu Weibing) ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन 29 जनवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम के 4:30 बजे चीनी मार्केट में पेश होगा।

कितनी होगी कीमत?

Redmi Turbo 5 सीरीज की कीमत पिछले दिनों लीक हुई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज की शुरुआती कीमत CNY 2500 यानी लगभग 30,000 रुपये तक हो सकती है। इस सीरीज की कीमत 30 से 50 हजार रुपये की प्राइस रेंज में रखी जा सकती है। फोन में MediaTek Dimensity 9500s प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे मीडियाटेक ने हाल ही में पेश किया है। साथ ही, कंपनी ने कंफर्म किया है कि Redmi Turbo 5 Max को 9000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

क्या होंगे फीचर्स?

रेडमी की यह सीरीज डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगी। फोन का कैमरा डिजाइन आईफोन 17 की तरह लग रहा है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी की इस सीरीज में 13MP का कैमरा मिल सकता है। भारत में कंपनी इस सीरीज को Poco X8 Pro सीरीज के नाम से लॉन्च कर सकती है।

इस सीरीज के दोनों फोन AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकते हैं, जिसमें LTPO यानी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। यह सीरीज Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 के साथ लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा यह IP68, IP69 रेटेड होगी, जिसकी वजह से फोन पानी में गिरने या फिर धूल में खराब नहीं होगा।

यह भी पढ़ें – स्मार्टफोन में नहीं मिल रहा कोई अपडेट? तुरंत कर लें ये काम नहीं तो होगा भारी नुकसान





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments