Monday, January 26, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीApple के नए Siri का फरवरी में ही लॉन्च मुमकिन, गूगल जेमिनी...

Apple के नए Siri का फरवरी में ही लॉन्च मुमकिन, गूगल जेमिनी से पावर्ड सिरी में बहुत कुछ होगा खास


Apple Siri- India TV Hindi
Image Source : APPLE WEBSITE
एप्पल सिरी

Siri New Version: एप्पल काफी लंबे समय से Siri के इंतजार किए जा रहे नए वर्जन को को जल्द दुनिया के सामने लाने की तैयारी कर रहा है। एप्पल के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देने वाले ब्लूमबर्ग के तकनीकी एनालिस्ट मार्क गुरमैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि सिरी का ये अपकमिंग वर्जन हाल ही में गूगल के साथ की गई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की साझेदारी के नतीजे के तौर पर सामने आएगी। मार्क गुरमैन ने रिपोर्ट दी है कि ये टेक जाइंट एप्पल नए सिरी वर्जन के बारे में फरवरी के दूसरे भाग में ऐलान करने की योजना बना रहा है यानी 15 फरवरी के बाद इसको लाया जा सकता है।

नया Siri iOS 26.4 अपडेट के साथ आएगा

इस घोषणा के साथ नए सिरी में iOS 26.4 के साथ रोलआउट होने की उम्मीद है। इसके साथ ही गुरमैन का ये भी कहना है कि iOS का ये वर्जन फरवरी में बीटा टेस्टिंग फेज में प्रवेश करेगा और ये काम इसके मार्च या अप्रैल में पब्लिक रिलीज से पहले होगा।

सिरी के गूगल जेमिनी एआई से लैस होने की उम्मीद

नए सिरी को गूगल जेमिनी एआई मॉडल से लैस होने की बात कही जा रही है और ये उन फीचर्स को डिलीवर करेगा जिनके बारे में एप्पल ने सबसे पहले साल 20024 में वादा किया था। उस समय एप्पल ने कहा था कि सिरी इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में और अधिक गहराई से इंटीग्रेटेड होने वाला है। कंपनी ने ये भी वादा किया था कि अगर आपकी जिज्ञासा इस तरह की है जो सिस्टम में डायरेक्ट पूछी जा सकती है तो इसे अच्छी तरह सिस्टम में अकोमडेट किया जा सकता है और जेनरेटिव एआई-बेस्ड इंटेलीजेंस को एक्सेस किया जा सकता है। Apple Siri

Image Source : APPLE WEBSITE

एप्पल सिरी

ब्लमूबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सिरी का अपकमिंग वर्जन ज्यादा बातचीत करने वाले अंदाज को अपनाएगा और ये ठीक वैसे ही होगा जैसे चैटजीपीटी के चैटबॉट होते हैं। इसके गूगल के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर चलने की उम्मीद है जिसके आधार पर इसमें एआई- आधारित रिस्पॉन्स और इंटरेक्शन्स मिल सकेंगे।

फरवरी में हो सकता है लॉन्च- WWDC से पहले ही आ जाएगा नया वर्जन

पहले की रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शायद सिरी के नए वर्जन को वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में लॉन्च करने की एप्पल की योजना है जो जून में आयोजित होगी लेकिन अब जो जानकारी आई हैं उनसे लगता है कि इस सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस से पहले ही सिरी का नया वर्जन दुनिया के सामने ले आया जाएगा।

ये भी पढ़ें 

iPhone 17 लेना है तो विजय सेल्स, फ्लिपकार्ट, अमेजन और क्रोमा में से कहां मिलेगा बेस्ट प्राइस





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments