Sunday, January 25, 2026
HomeखेलSunrisers Win SA20 Title | Pretoria Capitals Defeated

Sunrisers Win SA20 Title | Pretoria Capitals Defeated


केपटाउन1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सनराइजर्स के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने लगातार दो छक्के जमाकर टीम को जीत दिलाई। - Dainik Bhaskar

सनराइजर्स के कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने लगातार दो छक्के जमाकर टीम को जीत दिलाई।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 सीजन-4 का खिताब जीत लिया है। रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। टीम तीसरी बार SA20 की चैंपियन बनी है। इससे पहले उसने शुरुआती दो सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी।

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेवाल्ड ब्रेविस (56 बॉल पर 101 रन) की सेंचुरी की बदौलत प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। ब्रायस पारसंस ने 20 और शेफाने रदरफोर्ड ने 17 रन बनाए। प्रिटोरिया के लिए मार्को यानसन ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए।

जवाब में सनराइजर्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैथ्यू ब्रिट्जके ने 68 और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने 63 रन बनाए। स्टब्स ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। सनराइजर्स के चार विकेट सिर्फ 48 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद स्टब्स और ब्रिट्जके ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 114 रन की पार्टनरशिप कर डाली।

क्वालिफायर-1 की हार का हिसाब भी चुकाया

इस जीत के साथ सनराइजर्स ने क्वालिफायर-1 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के हाथों मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। उस मैच में हार की वजह से सनराइजर्स को क्वालिफायर-2 खेलना पड़ा था। उस मैच में टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर खिताबी मुकाबले में प्रिटोरिया को हरा दिया।

ब्रेविस फाइनल में सेंचुरी जमाने वाले पहले खिलाड़ी

डेवाल्ड ब्रेविस SA20 के अब तक हुए चार फाइनल में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनकी सेंचुरी बेशक टीम के काम न आई लेकिन उन्होंने अपने दम पर टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। ब्रेविस ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जमाए। ब्रेविस 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। उनके जाने के बाद सनराइजर्स की टीम बाकी 10 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बना सकी।

डेवाल्ड ब्रेविस SA20 के किसी फाइनल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

डेवाल्ड ब्रेविस SA20 के किसी फाइनल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

मार्को यानसन की शानदार गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम के प्रमुख गेंदबाज मार्को यानसन ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए और तीन विकेट लिए। यानसन ने ही ब्रेविस का विकेट भी लिया। उन्होंने ब्रेविस को डिकॉक के हाथों कैच कराया।

यानसन के अलावा एनरिक नॉर्त्या ने भी अच्छी गेंदाबीज की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर एक विकेट लिया।

सनराइजर्स के गेंदबाज मार्को यानसन 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट लिए।

सनराइजर्स के गेंदबाज मार्को यानसन 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट लिए।

डिकॉक ने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए

सनराइजर्स के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सीजन-4 के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज रहे। फाइनल में उन्होंने 18 रन ही बनाए लेकिन सीजन में ओवरऑल उन्होंने 12 मैचों की 11 पारियों में 390 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा और उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी जमाई। प्रटोरिया कैपिटल्स के डेवाल्ड ब्रेविस दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 370 रन बनाए। एमआई केपटाउन के राइ रिकल्टन 10 मैचों में 337 रन बनाए।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments