Sunday, January 25, 2026
Homeखेलपूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे पर रेप का आरोप:हाउस मेड की...

पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे पर रेप का आरोप:हाउस मेड की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया, जांच जारी




पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सुलैमान कादिर पर रेप का आरोप लगा है। यह आरोप उनके घर पर काम करने वाली हाउस मेड ने लगाया है। पुलिस के अनुसार, हाउस मेड ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह सुलैमान कादिर के घर में काम करती थी और आरोपी ने उसे जबरन अपने फार्महाउस ले जाकर उसके साथ रेप किया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सुलैमान कादिर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मेड को मेडिकल जांच के लिए भेजा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद यौन उत्पीड़न की पुष्टि की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कानून के तहत आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कौन है सुलैमान कादिर
41 साल के सुलैमान कादिर ने 2005 से 2013 के बीच 26 फर्स्ट क्लास और 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। वह अब्दुल कादिर के चार बेटों में से एक हैं। वे अब लाहौर में कादिर क्रिकेट अकादमी चलाते हैं। अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट, 104 वनडे खेले
अब्दुल कादिर पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले थे और 1980 के दशक में लेग स्पिन गेंदबाजी को नई पहचान दिलाने का श्रेय उन्हें दिया जाता है। उनका निधन सितंबर 2019 में हुआ था। —————————————– पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… वर्ल्डकप छोड़ने की धमकी के बीच पाकिस्तानी टीम का ऐलान; सलमान आगा कप्तान बांग्लादेश के सपोर्ट में टी-20 वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। एक दिन पहले बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद PCB चीफ मोहसिन नकवी ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी सरकार कहेगी, तो पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments