‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. जब ‘किंग’ अनाउंस हुई थी तब दर्शकों का एक्साइटमेंट खासा बढ़ गया था. तभी से इस फिल्म की रिलीज की तारीख के ऐलान का इंतजार किया जा रहा था. अब फाइनली इस फिल्म की रिलीज की तारीख का अनाउंसमेंट हो गया है. जिससे लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज और भी बढ़ता जा रहा है.
ये फिल्म 24 दिसंबर 2026 यानी कि क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये तारीख किंग को साल का धमाकेदार क्लोजर बनाने के साथ-साथ 2027 की शानदार शुरुआत करने वाली फिल्म बना सकती है. शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की रिलीज की तारीख ‘पठान’ के रिलीज के तीन साल पूरे होने पर की है, जिससे इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी के फिर से साथ आने को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।


