मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को जारी टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली स्टार बैटर प्रतीका रावल, बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मौका दिया गया है।
इन तीनों को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। यह मुकाबला 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे के व्हाइट बॉल मुकाबलों के बाद खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले 3 T20I और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी।

हरमनप्रीत करेंगी भारतीय टीम की कप्तानी

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगी।
वनडे प्रदर्शन के दम पर प्रतीका को मौका प्रतीका रावल का टेस्ट टीम में चयन उनके हालिया वनडे प्रदर्शन को देखते हुए लगभग तय माना जा रहा था। उन्होंने 24 वनडे मैचों में 50.45 की औसत से 1110 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं।

प्रतीका के चयन के साथ यह भी साफ हो गया है कि वह टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुकी हैं। चोट की वजह से वे पिछले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाई थीं। हालांकि, 25 साल की प्रतीका को ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

प्रतिका चोट के कारण वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और फाइनल मैच नहीं खेल सकी थीं।
वैष्णवी और क्रांति का भी पहला टेस्ट कॉल-अप 20 साल की वैष्णवी शर्मा ने शुरुआती 2025 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में सीनियर टीम में डेब्यू किया था।
वैष्णवी अब तक 5 T20I खेल चुकी हैं। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था। वह अब तक 15 वनडे और 4 T20I खेल चुकी हैं। वनडे फॉर्मेट में वे खासा प्रभावी रही हैं और 23 विकेट ले चुकी हैं।
मुंबई की साठघरे को भी मौका मुंबई की तेज गेंदबाज सयाली साठघरे को भी टीम में जगह मिली है। 25 साल की सयाली ने जनवरी 2025 में आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे खेले थे। उनके चयन के चलते अनुभवी अरुंधति रेड्डी को टीम में मौका नहीं मिला।
युवा विकेटकीपर जी कमलिनी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह उमा चेत्री को भारत की T20I और वनडे टीम में शामिल किया है।
भारत की महिला टेस्ट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा चेत्री (विकेटकीपर), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली साठघरे।
—————————————–
भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया; 209 रन का टारगेट 15.2 ओवर में चेज

भारत ने न्यूजीलैंड पर इस सीरीज की लगातार दूसरी जीत हासिल की। शुक्रवार को टीम इंडिया ने कीवियों को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली। तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर


