Friday, January 23, 2026
Homeखेलस्प्रिंगर की हैट्रिक से वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 जीता:अफगानिस्तान को 15 रन से...

स्प्रिंगर की हैट्रिक से वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 जीता:अफगानिस्तान को 15 रन से हराया; स्प्रिंगर मैन ऑफ द मैच रहे




दुबई में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। इस जीत के हीरो रहे शमर स्प्रिंगर, जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच का पूरा रुख पलट दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शमर स्प्रिंगर ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में नाबाद 14 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। हालांकि अफगानिस्तान ने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली थी, लेकिन तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। 19वां ओवर बना टर्निंग पॉइंट
152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवरों में 25 रन चाहिए थे। क्रीज पर रहमानुल्लाह गुरबाज 71 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि गुलबदीन नईब उनका साथ दे रहे थे। 19वें ओवर में स्प्रिंगर ने पहली गेंद पर गुरबाज को आउट किया। इसके बाद आए राशिद खान को कैच कराया और अगली ही गेंद पर शाहिदुल्लाह को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट झटके। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, लेकिन रमन सिमंड्स ने सिर्फ 4 रन दिए और गुलबदीन नईब को रन आउट कर वेस्टइंडीज की जीत पक्की कर दी। गुरबाज-इब्राहिम की मजबूत शुरुआत इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। शुरुआती 7 ओवरों में टीम ने 59 रन जोड़ दिए थे, लेकिन मिडिल ओवर्स में विकेट गिरने से अफगानिस्तान दबाव में आ गया। वेस्टइंडीज की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 4 ओवर में सिर्फ 27 रन बने। जॉनसन चार्ल्स 17 रन बनाकर आउट हुए। स्टैंड-इन कप्तान ब्रैंडन किंग ने 47 रन की अहम पारी खेली, लेकिन उन्हें राशिद खान ने आउट कर दिया। आखिरी तीन ओवरों में वेस्टइंडीज ने 40 रन जोड़कर स्कोर 151 तक पहुंचाया। मैथ्यू फोर्डे ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि शमर स्प्रिंगर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… दूसरे टी-20 में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल:आज कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका, रायपुर में पहली बार खेलेगा न्यूजीलैंड भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच 7:00 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments