![]()
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने ग्लोबल साउथ के हितों को आगे बढ़ाने और ट्रम्प प्रशासन की आर्थिक नीतियों से निपटने पर चर्चा की। पीछले छह महीने में यह पीएम मोदी और लूला के बीच तीसरी बातचीत है। मोदी से बातचीत के बाद लूला ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वे 19 से 21 फरवरी के बीच भारत दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे के दौरान ब्राजील-भारत बिजनेस फोरम आयोजित किया जाएगा। साथ ही नई दिल्ली में APEX ऑफिस का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिससे व्यापार और निवेश सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा कि लूला से बात करके खुशी हुई। दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में अब तक आई मजबूत गति की समीक्षा की और इसे आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। मोदी ने कहा कि वे जल्द भारत में लूला का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
Source link
वर्ल्ड अपडेट्स:ब्राजील के राष्ट्रपति फरवरी में भारत आएंगे, छह महीने में पीएम मोदी और लूला के बीच तीसरी बातचीत
RELATED ARTICLES


