![]()
श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रन से पहला वनडे हरा दिया। कोलंबो में गुरुवार को पहले बैटिंग करते हुए होम टीम ने 271 रन बनाए। कुसल मेंडिस ने 93 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लिश टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच दुनिथ वेल्लालागे ने 12 गेंद पर 25 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए। श्रीलंका की मजबूत शुरुआत
आरपीएस स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पाथुम निसांका और कमिल मिशारा ने 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। निसांका 21 और मिशारा 27 रन बनाकर आउट भी हो गए। धनंजय डी सिल्वा भी 10 रन ही बना सके। कुसल मेंडिस ने फिर एक एंड संभाल लिया। उनके सामने कप्तान चरिथ असलंका भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जनिथ लियानागे ने फिर 46 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। पवन रत्नायके 12 रन ही बना सके। आखिर में दुनिथ वेल्लालागे ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को 271 तक पहुंचा दिया। मेंडिस 93 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए। सैम करन, लियम डॉसन और रेहान अहमद को 1-1 विकेट मिला। जैमी ओवरटन और जैकब बेथेल कोई विकेट नहीं निकाल सके। इंग्लैंड को मिडिल ऑर्डर ने संभाला
272 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने तीसरे ओवर में जैक क्रॉली का विकेट गंवा दिया। वे 6 रन ही बना सके। बेन डकेट ने फिर जो रूट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। डकेट 62 और रूट 61 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से इंग्लिश टीम बिखरते चली गई। जैकब बेथेल 15, कप्तान हैरी ब्रूक 6, विकेटकीपर जोस बटलर 19 और सैम करन 5 रन बनाकर आउट हो गए। रेहान अहमद और जैमी ओवरटन ने आखिर में पार्टरनशिप कर टीम को जीत के करीब पहुंचाने की कोशिश की। रेहान 27 नर बनाकर आउट हुए, उनके बाद लियम डॉसन भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवरटन 34 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में आउट हुए और टीम 4 गेंद पहले ही 252 रन पर सिमट गई। मदुषन को 3 विकेट
श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज प्रमोद मदुषन ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीं स्पिनर जेफरी वांडरसे को भी 39 रन देने के बाद 2 विकेट मिले। असिता फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा और कप्तान चरिथ असलंका को 1-1 विकेट मिला। कमिल मिशारा कोई विकेट नहीं ले सके। 24 जनवरी को दूसरा वनडे
इंग्लैंड टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलने के लिए आई है। 24 जनवरी को दूसरा और 27 जनवरी को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों मैच कोलंबो में ही होंगे। 30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच पल्लेकेले में तीनों टी-20 खेले जाएंगे।
Source link


