कोलकाता7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पूर्व विकेटकीपर बैटर दिशांत याग्निक को नया फील्डिंग कोच बनाया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को बताया कि याग्निक इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में अपने अनुभव और स्किल से टीम को मजबूती देंगे।
KKR ने एक बयान जारी कर कहा- ‘IPL 2026 में टीम एक नए और बदले हुए सपोर्ट स्टाफ के साथ उतरेगी। इस यूनिट को कोच अभिषेक नायर लीग करेंगे। फ्रेंचाइजी के मुताबिक याग्निक का KKR से जुड़ना उनके कोचिंग करियर का एक नया और रोमांचक अध्याय है।
स्टाफ में मेंटर ड्वोन ब्रावो, असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन, बॉलिंग कोच टिम साउदी और पावर कोच आंद्रे रसेल शामिल हैं। IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा।

याग्निक ने राजस्थान की ओर से चार सीजन में IPL मैच खेला गया।
IPL के 25 मैच खेल चुके हैं याग्निक दिशांत याग्निक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है। वे 2011 से 2014 के बीच IPL में 25 मैच खेल चुके हैं। संन्यास के बाद याग्निक IPL से जुड़े रहे हैं और कई सीजन में फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
पिछले सीजन में अभिषेक को हेड कोच बनाया था KKR ने पिछले सीजन में अभिषेक नायर को अपना हेड कोच बनाया था। वे चंद्रकांत पंडित की जगह हेड कोच बनाए गए थे। उनके साथ डेवोन ब्रॉवो भी KKR के कोचिंग स्टाफ में हैं।
—————————————————-
भारतीय लीग से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
WPL में दिल्ली की दूसरी जीत, मुंबई को 7 विकेट से हराया

दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज ने फिफ्टी लगाई।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी जीत मिल गई। टीम ने वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 154 रन बनाए, दिल्ली ने 19 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर


