Wednesday, January 21, 2026
HomeखेलVirat Kohli Vs Daryl Mitchell; ICC Ranking 2026 Players List Update

Virat Kohli Vs Daryl Mitchell; ICC Ranking 2026 Players List Update


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
विराट कोहली पिछले सप्ताह (14 जनवरी) को करीब पांच साल बाद नंबर-1 पोजीशन पर आए थे। - Dainik Bhaskar

विराट कोहली पिछले सप्ताह (14 जनवरी) को करीब पांच साल बाद नंबर-1 पोजीशन पर आए थे।

विराट कोहली एक हफ्ते टॉप वनडे बल्लेबाज रहने के बाद अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल कर ली है।

भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में दो शतक के साथ 352 रन बनाने वाले मिचेल ने यह मुकाम 845 रैंकिंग अंकों के साथ हासिल किया है, जबकि कोहली के पास 795 अंक हैं।

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे और भारत के रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं।

मिचेल से रोहित ने नंबर-1 की पोजीशन छीनी थी डेरिल मिचेल अपने वनडे करियर में दूसरी बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे हैं। पिछली बार वे नवंबर 2025 में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। तब उनसे यह पोजीशन रोहित शर्मा ने छीनी थी। रोहित तब अपने वनडे करियर में पहली बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे थे।

फिलिप्स ने लगाई लंबी छलांग इंदौर में भारत के खिलाफ 88 गेंद में 106 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने रैंकिंग में सीधे 16 स्थान की छलांग लगाई है। अब फिलिप्स 20वें नंबर पर आ गए हैं। फिलिप्स वनडे ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी 14 स्थान ऊपर आकर अब 31वें नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर लिस्ट में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ही नंबर-1 बने हुए हैं।

माइकल ब्रैसवेल को बॉलिंग में फायदा न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रैसवेल भी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में 6 स्थान ऊपर बढ़कर 33वें नंबर पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान टॉप बॉलर हैं।

——————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

लिटन दास बोले- हमें खुद नहीं पता कहां खेलेंगे:बांग्लादेश के वर्ल्डकप वेन्यू पर फैसला आज संभव

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के वेन्यू आज तय हो सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम दिया है कि वह तय करके बताए कि उसे भारत में मैच खेलना है या नहीं। क्योंकि, वर्ल्ड कप ग्रुप व शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, BCB ने अल्टीमेटम मिलने की बात से इनकार किया है। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments