Wednesday, January 21, 2026
Homeखेलऑस्ट्रेलियन ओपन:सिनर 2000 के बाद मेलबर्न में लगातार 15 मैच जीतने वाले...

ऑस्ट्रेलियन ओपन:सिनर 2000 के बाद मेलबर्न में लगातार 15 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बने; सबालेंका दूसरे राउंड में पहुंची




ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर ने नया कीर्तिमान बनाया है। वह साल 2000 के बाद मेलबर्न में लगातार 15 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास क्लब में उनसे पहले रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और आंद्रे आगासी शामिल हैं। वहीं विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका भी दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। सबालेंका ने झुओशुआन बाई को हराया
विमेंस सिंगल्स में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने चीन की क्वालिफायर झुओशुआन बाई को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। बाई की वर्ल्ड रैंकिंग 702 है। पहले सेट में सबालेंका ने शुरुआती 15 मिनट में 5 गेम जीत लिए, लेकिन आखिरी गेम जीतने में उन्हें 20 मिनट लगे। सात सेट पॉइंट गंवाने के बाद उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीता।दूसरे सेट में बाई ने सबालेंका की सर्विस ब्रेक कर शुरुआत जरूर की, लेकिन सबालेंका ने जल्दी ही नियंत्रण वापस लेते हुए सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया। सिनर को पहले राउंड में वॉकओवर
मंगलवार, 20 जनवरी को मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में खेले गए मुकाबले में सिनर को फ्रांस के ह्यूगो गैस्टन के खिलाफ वॉकओवर जीत मिली।सिनर ने पहला सेट 6-2 और दूसरा सेट 6-1 से अपने नाम किया। दूसरे सेट के बाद बीमारी के कारण गैस्टन मैच से हट गए।मैच में सिनर ने गैस्टन की सर्विस चार बार ब्रेक की। पहली सर्व पर उन्होंने 86% अंक जीते, जबकि दूसरी सर्व पर 50% अंक मिले। शुरुआती गेम में 0-40 से पिछड़ने के बावजूद सिनर ने सभी ब्रेक पॉइंट बचाए और इसके बाद एक भी ब्रेक पॉइंट का सामना नहीं किया। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज:ईशान किशन नंबर-3 पर उतरेंगे, न्यूजीलैंड से मुकाबला आज; सैमसन और अभिषेक ओपनिंग करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इस साल का पहला टी-20 मैच खेलेगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट मैदान पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments