
ओपनएआई
OpenAI First AI Hardware: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक OpenAI जो ChatGPT की क्रिएटर है अब एआई हार्डवेयर बनाने की दिशा में भी आगे आने की कोशिश कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैन फ्रैंसिस्को की ये आई कंपनी इसी साल अपनी पहली एआई डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वैसे तो इस डिवाइस के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल या अलग जानकारी अभी तक साझा नहीं की है लेकिन जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक ये एक ऑडियो फोकस्ड वियरेबल डिवाइस हो सकती है।
कब से शुरू हो सकती है शिपिंग
ChatGPT मेकर ओपनएआई की तरफ से जिस एआई हार्डवेयर को डेवलप किया जा रहा है, उसकी शिपिंग इस साल यानी 2026 में नहीं होगी बल्कि 2027 की शुरुआत में इसकी शिपिंग हो सकती है। ध्यान दिया जाए तो ये बात कही जा रही है कि कंपनी तीन अलग-अलग गैजेट्स पर काम कर रही है।
सही ट्रैक पर है ओपनएआई का एआई हार्डवेयर
Axios की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये एआई दिग्गज इस साल की दूसरी छमाही में अपने सबसे पहले हार्डवेयर को दुनिया के सामने लाएगी। ये जानकारी ओपनएआई के चीफ ग्लोबल ऑफिसर Chris Lehane की तरफ से आई है। उन्होंने Axios को बताया कि कंपनी अपनी पहली एआई हार्डवेयर डिवाइस को इस साल के आखिर में रिवील करने के लिए सही ट्रैक पर है। हालांकि उन्होंने किसी खास टाइमलाएन के बारे में जानकारी नहीं दी कि ये कब सामने आ सकता है।
ओपनएआई में तीन अलग-अलग एआई डिवाइस पर चल रहा काम
हालांकि जो खबरें बाजार में तैर रही हैं उनके मुताबिक OpenAI-Jony Ive एक कोलाब्रेशन के तहत तीन अलग-अलग एआई डिवाइस पर काम कर रहे हैं। इनमें से एक एआई वियरेबल होने वाली है, वैसे तो कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे लेकर अतीत में इनकार किया था लेकिन इसको लेकर चर्चा काफी पुख्ता तौर पर हो रही है। दूसरी डिवाइस एक टेबलटॉप डिवाइस हो सकती है जो पूरी तरह वॉइस कमांड पर चलने वाली है और तीसरी के बारे में कहा जा रहा है कि ये एक एआई पैन होने वाला है। इन डिवाइस की फंक्शनेलिटी और फीचर के बारे में फिलहाल इस समय कुछ अनुमान लगाना सही नहीं है क्योंकि अभी ये सब निर्माण के दौर में है।
एआई हार्डवेयर को लेकर दिसंबर में हुए थे ये दावे
दिसंबर 2025 में एक अफवाह बाजारों में सुर्खियां बना रही थीं जब कहा गया कि इन डिवाइस के लिए कंपनी वेंडर को चुनने की प्रोसेस तक आ चुकी है। उस समय ये भी दावा किया गया था कि OpenAI और Jony Ive ने Luxshare की बजाए Foxconn को चुन लिया है और प्रोडक्शन के लिए कंपनी ने वियतनाम को चुना है। हालांकि इन बातों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें
1 फरवरी से महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन? क्या कह रहे इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, जानें


