Sunday, January 18, 2026
HomeखेलU19 World Cup Sri Lanka Vs Japan Viran Chamuditha creates history

U19 World Cup Sri Lanka Vs Japan Viran Chamuditha creates history


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका के वीरन चामुदिथा अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नामीबिया के विंडहुक में खेले गए मुकाबले में चामुदिथा ने जापान के खिलाफ 192 रन की शानदार पारी खेलकर नया रिकॉर्ड कायम किया। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत श्रीलंका ने यह मैच 203 रन से जीत लिया।

इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड 2018 में हसिथा बोयागोडा के नाम था, जिन्होंने 191 रन बनाए थे। चामुदिथा ने 143 गेंदों पर 26 चौके और 1 छक्का लगाया।

328 रन की रिकॉर्ड साझेदारी जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। ओपनर वीरन चामुदिथा और दिमांथा महाविथाना ने पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी की। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 303 रन का था।

महाविथाना ने भी 115 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान विमथ दिनसारा ने नाबाद 44 रन बनाकर पारी को मजबूती दी। श्रीलंका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ओपनर वीरन चामुदिथा और दिमांथा महाविथाना ने पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी की।

ओपनर वीरन चामुदिथा और दिमांथा महाविथाना ने पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी की।

ह्यूगो तानी-केली का शतक बेकार गया लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। जापान की ओर से ह्यूगो तानी-केली ने नाबाद 101 रन बनाकर टीम के लिए वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक लगाया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला।

चामुदिथा ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी योगदान दिया और 9 ओवर में 1 विकेट लेकर 17 रन दिए। श्रीलंका ने यह मुकाबला 203 रन से जीतकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया।

भारत ने बांग्लादेश को हराया

वहीं, बुलावायो में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बारिश से प्रभावित रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत खराब रही (12/2), लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने 72 रन (67 गेंद, 6 चौके-3 छक्के) और विकेटकीपर अभिग्यन कुंडू ने 80 रन बनाकर टीम को संभाला। भारत 48.4 ओवर में 238 ऑलआउट हुआ। बांग्लादेश के अल फहद ने 5 विकेट लिए। बारिश के कारण लक्ष्य बदला और बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन बनाने थे। बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की (90/2 तक), कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने 51 रन बनाए। लेकिन बारिश के बाद विहान मल्होत्रा ने कमाल कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट सिर्फ 14 रन देकर लिए। खीलन पटेल ने भी 2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश आखिरी 7 विकेट सिर्फ 22 रन पर गंवा बैठा और 146 पर ऑलआउट हो गया। भारत ने 18 रन (DLS मेथड) से मैच जीता। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments