
इस भर्ती के तहत कुल 40 पदों को भरा जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं, वे 2 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 रखी गई है.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट pfrda.org.in के माध्यम से ही किया जा सकता है.

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस पद पर वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की हो.

उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी. अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट और ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. पहला चरण होगा पेपर-I, जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, गणितीय क्षमता और सामान्य जागरूकता से जुड़े कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा.

दूसरा चरण होगा पेपर-II, जिसमें विषय से संबंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे और इसके लिए 40 मिनट का समय निर्धारित है. दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जाएगा. इन दोनों परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
Published at : 04 Jul 2025 08:27 AM (IST)