
गूगल एआई ट्रांसलेशन टूल
गूगल और चैटजीपीटी वाली कंपनी ओपनएआई के बीच नई वॉर की शुरुआत हो गई है। एजेंटिक एआई टूल से लेकर इमेज और वीडियो जेनरेटिंग टूल के बाद अब इन दोनों कंपनियों में एआई ट्रांसलेशन की जंग चल रही है। ओपनएआई ने हाल ही में चुपके से ChatGPT Translate टूल लॉन्च किया है। इसके जवाब में गूगल ने जेमिनी एआई बेस्ड TranslateGemma लॉन्च किया है, जो 55 भाषाओं में ट्रांसेलशन करने में सक्षम है। OpenAI का ChatGPT Translate टूल भी 50 भाषाओं में ट्रांसलेशन करने की क्षमता रखता है।
क्या है TranslateGemma?
गूगल का यह नया एआई टूल गूगल के Gemma3 आर्किटक्चर पर काम करता है, जिसे सभी के लिए डिजाइन किया गया है। इस टूल के जरिए रिसर्चर्स, डेलवपर्स और कंपनियां बेहतर और एक्युरेट ट्रांसलेट कर पाएंगी। इसमें यूजर को तीन ऑप्शन – 4B, 12B और 27B पैरामीटर्स दिए गए हैं। यह टूल हाई क्वालिटी ह्यूमन ट्रांसलेशन और सिंथेटिक डेटा पर बेस्ड है, जिसकी वजह से ट्रांसलेशन में की जाने वाली गलतियों को काफी कम किय गया है।
गूगल का यह एआई बेस्ड ट्रांसलेशन टूल ईजी-टू-यूज है, जिसकी वजह से डेवलपर्स इसे डाउनलोड करके मॉडल्स में ट्वीक करके यूज कर सकते हैं। TranslateGemma को 55 भाषाओं में ट्रेनिंग दी गई है। कंपनी का प्लान इसके लिए 500 से ज्यादा फ्यूचर अपडेट्स जारी करने का है। इस टूल का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट ट्रांसलेशन, इमेज कंटेंट ट्रांसलेंशन और विजुअल प्रोजेक्ट के ट्रांसलेशन के लिए किया जा सकता है।
Google Gemini के साथ इंटिग्रेट
गूगल के इस नए TranslateGemma टूल को जेमिनी एआई के साथ इंटिग्रेट किया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स इसे ऑन-डिवाइस यूज कर पाएंगे। इस टूल की मदद से जेमिनी एआई में मिलने वाले एआई फीचर्स को मल्टी-लिंगुअल तरीके से यूज किया जा सकेगा।
FAQs
1. क्या है TranslateGemma?
Ans. यह गूगल का लेटेस्ट एआई बेस्ट ट्रांसलेशन टूल है, जो गूगल के Gemma3 आर्किटक्चर पर काम करता है।
2. TranslateGemma कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है?
Ans. इस एआई टूल के जरिए फिलहाल 55 भाषाओं में ट्रांसलेशन किया जा सकता है। बाद में इसमें 500 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिल सकता है।
3. TranslateGemma कैसे यूज कर सकते हैं?
Ans. इस टूल को गगूल जेमिनी के साथ इंटिग्रेट किया गया है। यूजर्स इसे एआई चैटबॉट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – सैमसंग ने करोडों यूजर्स की करा दी मौज, Galaxy फोन के ये AI फीचर्स रहेंगे लाइफटाइम फ्री


