Thursday, January 15, 2026
Homeअर्थव्यवस्थाकर्मचारियों को मिलेगा ₹2 करोड़ तक का इंश्योरेंस, सस्ते लोन समेत ये...

कर्मचारियों को मिलेगा ₹2 करोड़ तक का इंश्योरेंस, सस्ते लोन समेत ये फायदे, लॉन्च हुआ कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज


composite salary account package, composite salary account package features, composite salary accoun- India TV Paisa

Photo:FREEPIK कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज में कर्मचारियों को मिलेंगे कई फायदे

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज लॉन्च किया। इसका उद्देश्य एक ही अकाउंट के तहत बैंकिंग और इंश्योरेंस के फायदों समेत तमाम सेवाएं मुहैया कराना है। इस प्रोडक्ट के तीन मुख्य भाग हैं- बैंकिंग, इंश्योरेंस और कार्ड, जो इसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक ही जगह पर मिलने वाला वित्तीय समाधान बनाता है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ”वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए संयुक्त वेतन खाता पैकेज’ शुरू करने की सलाह देकर उनकी वित्तीय भलाई और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।” 

बैंकों के साथ परामर्श के बाद सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है पैकेज

कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज को बुधवार को वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, तथा डीएफएस के सभी सीनियर अधिकारी शामिल हुए। बयान में कहा गया कि इन पैकेजों को बैंकों के साथ परामर्श के बाद सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, ताकि सभी कैडरों (ग्रुप ए, बी और सी) के कर्मचारियों के लिए ज्यादा से ज्यादा कवरेज, एकरूपता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके। 

कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज में कर्मचारियों को मिलेंगे ये फायदे

कम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज की मुख्य विशेषताओं में 1.50 करोड़ रुपये तक का पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस, 2 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस, बेहतर सुविधाओं के साथ कम से कम जीरो-बैलेंस वाला सैलरी अकाउंट, और हाउसिंग, एजुकेशन, कार और पर्सनल जरूरतों के लिए लोन पर रियायती ब्याज दरें शामिल हैं। कार्ड के फायदों में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड प्रोग्राम, कैशबैक ऑफर और अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन तथा जीरो मेनटेनेंस फीस शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, ”संयुक्त वेतन खाता पैकेज में इंश्योरेंस, मेडिकल कवर और बेहतर बैंकिंग सुविधाओं को जोड़कर ये योजना कर्मचारियों को आसान पहुंच, वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति देती है।”

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments