Thursday, January 15, 2026
Homeखेलयुजवेंद्र चहल शो ‘द 50’ में शामिल नहीं होंगे:रियलिटी शो में पूर्व...

युजवेंद्र चहल शो ‘द 50’ में शामिल नहीं होंगे:रियलिटी शो में पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के साथ दिखने की थीं अटकलें




युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के एक अपकमिंग रियलिटी शो में साथ नजर आने की अटकलों पर अब खुद क्रिकेटर ने विराम लगा दिया है। हाल ही में खबरें थीं कि चहल रियलिटी शो ‘द 50’ में हिस्सा ले सकते हैं और शो में वो धनश्री के साथ दिख सकते हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन सभी दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर क्रिकेटर की ओर से जारी बयान में लिखा गया, “इस समय युजवेंद्र चहल के किसी भी रियलिटी शो में शामिल होने को लेकर जो खबरें फैल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये सभी दावे केवल अटकलें हैं और गलत हैं। हालिया रिपोर्ट्स में बताए गए किसी भी शो से युजवेंद्र का कोई संबंध नहीं है और इस तरह की कोई बातचीत या कमिटमेंट भी नहीं हुई है। हम मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील करते हैं कि बिना पुष्टि की जानकारी शेयर न करें।” वहीं धनश्री वर्मा ने अब तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि रियलिटी शो ‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी को होने वाला है, जिसे फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी। फराह के मुताबिक, यह शो भारतीय रियलिटी टीवी के पारंपरिक फॉर्मेट से अलग होगा। गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस सीखना शुरू किया था। हालांकि जून 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2024 में उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ देखे जाने के बाद चर्चा में आया था, हालांकि महवश और चहल ने हमेशा एक दूसरा का सिर्फ अच्छा दोस्त बताया है। दूसरी ओर, धनश्री हाल ही में रियलिटी शो राइज एंड फॉल के पहले सीजन में नजर आई थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments