
एप्पल आईफोन
14 साल के बाद एप्पल ने एक बार फिर से सैमसंग को पछाड़ दिया है। टेक कंपनी ने साल-दर-साल ग्रोथ में सैमसंग को काफी पीछे छोड़ दिया है। एप्पल आईफोन की डिमांड और रिकॉर्डतोड़ बिक्री की वजह से एप्पल का ग्लोबल मार्केट शेयर सैमसंग से ज्यादा हो गया है। आईफोन की बढ़ती सेल ने एप्पल को दुनिया का टॉप स्मार्टफोन सेलिंग ब्रांड बना दिया है।
एप्पल ने सैमसंग को छोड़ा पीछे
काउंटरप्वॉइंट रिसर्च के मुताबिक, एप्पल ने 2025 में सबसे ज्यादा फोन ग्लोबली बेचे हैं। टॉप-5 ब्रांड्स की लिस्ट में एप्पल ने सबसे ज्यादा साल-दर-साल ग्रोथ हासिल की है। कंपनी का ग्लोबल मार्केट शेयर 20 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कंपनी ने आईफोन की शिपमेंट्स में 10 प्रतिशत का जबरदस्त ग्रोथ हासिल किया है। कंपनी ने 2025 में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज पेश की है, जिसकी डिमांड्स की वजह से एप्पल का मार्केट शेयर बढ़ा है।

स्मार्टफोन मार्केट शेयर
इसके अलावा 2024 में लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज की सेल की वजह से भी एप्पल हर तिमाही में बेहतर प्रदर्शन करता गया। हर साल एप्पल के नए मॉडल के लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल की सेल में इजाफा हो जाता है। इसकी वजह पुराने आईफोन की कीमत में कटौती मानी जाती है। बता दें भारत में भी एप्पल के आईफोन की जबरदस्त डिमांड रही है। iPhone 16 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा है।
टॉप -5 में ये ब्रांड हैं शामिल
20% मार्केट शेयर के साथ एप्पल टॉप ब्रांड बन गया है। इसके अलावा सैमसंग का ग्लोबल मार्केट शेयर 18% रहा है। कंपनी ने 5% का साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज किया है। तीसरे स्थान पर चीनी कंपनी Xiaomi रही है। शाओमी का ग्लोबल मार्केट शेयर 13% हो गया है। कंपनी का साल-दर-साल ग्रोथ फ्लैट रहा है। चौथे स्थान पर वीवो रहा है। वीवो का ग्लोबल मार्केट शेयर 8%रहा है। कंपनी ने साल-दर-साल 3% का ग्रोथ हासिल किया है। वहीं, ओप्पो पांचवे नंबर पर रहा है, जिसका मार्केट शेयर 8% है। वहीं, अन्य कंपनियों का मार्कट शेयर 32% रहा है।
यह भी पढ़ें – एलन मस्क को पसंद नहीं आई गूगल और एप्पल की दोस्ती, कह दी ये बड़ी बात


