
इटली की लक्जरी मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी डुकाटी भारत में अपना बिजनेस बढ़ाने पर जोर-शोर से विचार कर रही है। डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि वो इस साल भारतीय बाजार में अपने 10 नए और एडवांस्ड मॉडल लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। कंपनी ने कहा कि नए मोटरसाइकिल मॉडल में डेस्मो450 MX, नई मल्टीस्ट्राडा V4 रैली (2026 मॉडल), पैनिगाले V4 लैम्बर्गिनी, नई मॉन्स्टर V2 और नई हाइपरमोटार्ड V2/V2 SP शामिल होंगे। डुकाटी ने कहा कि इन 10 नए मॉडल में से पैनिगाले V4R मॉडल को दो जनवरी को पहले ही बाजार में उतारा जा चुका है।
साल 2026 के पहले क्वार्टर में आएंगी ये मोटरसाइकिलें
डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा, “साल 2026 डुकाटी के लिए एक और अहम साल होने जा रहा है। नए मॉडलों के लॉन्च के साथ ही कंपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी।” उन्होंने कहा कि भारतीय ग्राहकों को एडवांस्ड और परफॉर्मेंस पर आधारित मोटरसाइकिल मुहैया कराने की कंपनी की प्रतिबद्धता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। कंपनी के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2026 के पहले क्वार्टर में नई मल्टीस्ट्राडा V4 रैली (2026 मॉडल), पैनिगाले V4 लैम्बर्गिनी और बहुप्रतीक्षित डेस्मो450 MX मॉडल पेश किए जाएंगे।
इन शहरों में डुकाटी डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी बुकिंग
बिपुल चंद्रा ने कहा कि तीसरे क्वार्टर में नई मॉन्स्टर V2, पैनिगाले V2 स्पेशल एडिशन MM93 (मार्क मार्केज) और पैनिगाले V2 स्पेशल एडिशन PB63 (पेको बान्याया) के अलावा डियावेल V4 RS लॉन्च की जाएंगी। इसके बाद चौथी तिमाही में नई हाइपरमोटार्ड V2 और V2 SP मॉडल पेश किए जाएंगे और दिसंबर 2026 के अंत में पैनिगाले V4 मार्क मार्केज रेप्लिका के साथ साल का समापन होगा। कंपनी ने कहा कि इन मॉडलों की अनुमानित कीमतें जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। बुकिंग दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता के डुकाटी डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी।


