Saturday, July 12, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाGold Price Today: लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी...

Gold Price Today: लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी कीमत बढ़ी- चेक करें आज के ताजा भाव


gold, gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today, Silver Price Today, 18 carat gold price,

Photo:FREEPIK गुरुवार को लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ गोल्ड

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 450 रुपये बढ़कर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को इसके दाम 500 रुपये बढ़कर 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे, जबकि मंगलवार को सोना 1200 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया था। इसके अलावा, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 400 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को ये 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

सोने के साथ ही आज चांदी की कीमत भी 1000 रुपये बढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलो हो गई। बुधवार को चांदी की कीमत बिना किसी बदलाव के 1,04,800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही थी। मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘डॉलर इंडेक्स के 3.5 साल के नए निचले स्तर पर आने और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के दो महीने के निचले स्तर पर आने के बाद सोने और चांदी में तेजी जारी रही। इसके अलावा, 9 जुलाई को अमेरिकी व्यापार शुल्क की समयसीमा के बारे में चिंताओं ने भी इसे और सहारा दिया। अगर समय रहते व्यापार समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जाता है, तो उच्च शुल्क वैश्विक वित्तीय बाजारों में अस्थिरता को बढ़ावा दे सकते हैं, जो सर्राफा कीमतों के लिए मददगार होगा।’’ 

हाजिर सोना में देखने को मिली गिरावट

वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 8.21 डॉलर या 0.24 प्रतिशत घटकर 3,348.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘निवेशकों को आज दिन में जारी होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रहेगा, जिसमें गैर-कृषि पेरोल (एनएफपी) और बेरोजगारी के आंकड़े शामिल हैं, जो भविष्य में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर रुख और सर्राफा कीमतों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।’’ 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments