9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
वह फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के बाद अपना करियर खत्म करेंगी। पर्थ में खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।
टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगी एलिसा हीली भारत के खिलाफ प्रस्तावित टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने यह फैसला साल के अंत में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि टीम नए खिलाड़ियों के साथ तैयारी शुरू कर सके।
पर्थ टेस्ट से करेंगी करियर का अंत हीली भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ (WACA) में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। यह उनके करियर का 11वां टेस्ट मैच होगा।
मानसिक थकान और चोटें बनीं वजह ‘विलो टॉक’ पॉडकास्ट में एलिसा हीली ने कहा कि पिछले कुछ साल उनके लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं। लगातार चोटों और बढ़ती उम्र के साथ खुद को पहले जैसी तैयारी में रखना मुश्किल हो गया था।
टीम के हित में लिया फैसला हीली ने कहा कि 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलने की कोशिश करना टीम के हित में नहीं होता। टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और नए खिलाड़ियों को मौके देने की जरूरत है।
घर पर विदाई की इच्छा उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके लिए भावनात्मक रूप से खास है और वह परिवार व टीम के बीच अपने करियर का अंत करना चाहती थीं।
फिटनेस को लेकर भरोसा एलिसा ने बताया कि ODI वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद वह फिलहाल खुद को फिट और मजबूत महसूस कर रही हैं।


