Monday, January 12, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारLudhiana Gangster Navpreet Dhaliwal Shot Dead in Canada Gang War | कनाडा...

Ludhiana Gangster Navpreet Dhaliwal Shot Dead in Canada Gang War | कनाडा में लुधियाना के गैंगस्टर की हत्या: बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोलियां, ड्रग तस्करी-मर्डर मामलों में रहा शामिल – Ludhiana News


गैंगस्टर नवप्रीत सिंह धालीवाल, जिसकी कनाडा में हत्या कर दी गई।

कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफोर्ड शहर में लुधियाना के गैंगस्टर नवप्रीत धालीवाल की गोलियां मारकर हत्या की गई। 9 जनवरी को दोपहर के समय बदमाशों ने घर में घुसकर उसे गोलियां मारीं। कनाडा की इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने शनिवार क

.

पुलिस के अनुसार नवप्रीत पहले से ही कानून एजेंसियों की रडार पर था और उसका नाम BC गैंग कनफ्लिक्ट से जुड़ा रहा है। टीम ने इसे टारगेट किलिंग बताया। इस बीच गैंगस्टर डोनी बल और मोहब्बत रंधावा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

IHIT ने बताया कि 9 जनवरी को दोपहर करीब 12:38 बजे एबॉट्सफोर्ड पुलिस को सिस्किन ड्राइव के 3200 ब्लॉक में गोलीबारी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में मिला।

बीसी इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेज की टीम ने तत्काल इलाज की कोशिश की। लेकिन नवप्रीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मामले की जांच IHIT को सौंप दी गई।

बीसी में इसी जगह पर गैंगवार में की गई नवप्रीत सिंह धालीवाल की हत्या।

बीसी में इसी जगह पर गैंगवार में की गई नवप्रीत सिंह धालीवाल की हत्या।

टारगेट किलिंग, गैंगवार से जुड़ा मामला IHIT के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि यह कोई सामान्य वारदात नहीं, बल्कि सुनियोजित और टारगेट किलिंग थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक यह हत्या ब्रिटिश कोलंबिया में चल रहे गैंगवार से जुड़ी हुई है। IHIT की कॉर्पोरल एस्थर टपर ने कहा कि यह घटना दिनदहाड़े हुई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी जानकारी है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

CCTV और गवाहों की तलाश पुलिस ने ब्लू जे स्ट्रीट और सिस्किन ड्राइव इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। IHIT ने उन लोगों से भी संपर्क करने की अपील की है, जो 9 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच उस इलाके में मौजूद थे और जिनके पास डैश कैमरा फुटेज है।

सोशल मीडिया पर ली गैंगस्टर डोनी बल ने जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गैंगस्टर डोनी बल और मोहब्बत रंधावा ने नवप्रीत सिंह धालीवाल के हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने दावा किया है कि नवप्रीत धालीवाल सरे में उन्हें मारने की ताक में था, अगर वो उसे नहीं मारते तो वह उनका नुकसान कर सकता था।

अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर मारी गोलियां अकाली दल (बादल) के सीनियर नेता और लुधियाना की सुधार ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन मेहर सिंह धालीवाल ने बताया कि घटना उस समय घटी जब नवप्रीत अपनी मां के साथ कनाडा में घर पर था। अज्ञात हमलावर घर में घुस आए और गोलीबारी कर दी। नवप्रीत को कई गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कनाडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नवप्रीत धालीवाल पर कई मामले दर्ज नवप्रीत धालीवाल का नाम इससे पहले भी कई गंभीर मामलों में सामने आ चुका था। एबॉट्सफोर्ड पुलिस के मुताबिक नवप्रीत व उसका साथी BC गैंग कनफ्लिक्ट से जुड़े थे, जो जमानत पर रिहा होने के बाद वेस्ट एबॉट्सफोर्ड में रह रहे थे।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2022 के लास्ट में एबॉट्सफोर्ड पुलिस की ड्रग एनफोर्समेंट यूनिट ने बड़े स्तर पर ड्रग तस्करी जांच शुरू की थी। इस दौरान एबॉट्सफोर्ड और सरे में कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, कैश और हथियार बरामद किए गए थे।

1995 में चले गया था परिवार कनाड़ा अकाली दल बादल के सीनियर नेता और ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन मेहर सिंह धालीवाल ने बताया कि नवप्रीत रिश्तेदारी में उनका पोता लगता था। उसके दादा नाजर सिंह चचेरे भाई थे। नवप्रीत के पिता गुरजिंदर सिंह धालीवाल गांव सुधार से 1995 में कनाडा चले गए थे। उसका जन्म कनाडा में ही हुआ था।

उन्होंने बताया कि नवप्रीत छोटी उम्र में ही गलत संगत में पड़ गया था और उसके जुर्म और जुर्म की दुनिया में शामिल होने की खबरें गांव तक पहुंचती रही हैं। नवप्रीत धालीवाल अपने गांव सुधार बहुत कम आता था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments