
Silver Price Outlook: चांदी ने पिछले साल अपने निवेशकों को 164 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया था। पिछले साल की तरह, इस साल भी चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। लेकिन, इस साल के शुरुआती दिनों में चांदी कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शुक्रवार, 9 जनवरी को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 6500 रुपये बढ़कर 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार, 7 जनवरी को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 5000 रुपये की तेजी के साथ 2,56,000 रुपये प्रति 1 किलो के नए उच्च स्तर पर बंद हुई थी। पिछले साल 31 दिसंबर की तुलना में चांदी की कीमतों में अभी तक 11,000 रुपये यानी 4.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
31 दिसंबर को 2,39,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी चांदी की कीमत
बताते चलें कि 31 दिसंबर, 2025 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 2000 रुपये की गिरावट के साथ 2,39,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 1 जनवरी, 2026 को चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और इसका भाव 1600 रुपये टूटकर 2,37,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था।
अजय केडिया ने चांदी को लेकर क्या कहा
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर और जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी आंकड़ों के बीच एक सुरक्षित निवेश के तौर पर चांदी की डिमांड जारी रहेगी। इसके अलावा, सोलर पैनल, ईवी और अन्य उद्योगों में भारी मांग बने रहने से इसकी कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहेगी। स्ट्रक्चरल सप्लाई की कमी और सिल्वर ETF में लगातार तेजी से बढ़ रहे निवेश भी चांदी की कीमतों को बल देंगे।
इस साल कहां तक पहुंच सकता है चांदी का भाव
अजय केडिया ने बताया कि इस साल चांदी की कीमतों में, पिछले साल की तरह अंधाधुंध तेजी नहीं दिखेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस साल चांदी के भाव 3,00,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। यानी, चांदी की कीमतें अपने करेंट लेवल से लगभग 50,000 रुपये (20 प्रतिशत) तक ऊपर पहुंच सकती हैं।


