Sunday, January 11, 2026
Homeअर्थव्यवस्थाकौन हैं मुरादाबाद के सबीह खान, जिनकी सैलरी है 234 करोड़ रुपये,...

कौन हैं मुरादाबाद के सबीह खान, जिनकी सैलरी है 234 करोड़ रुपये, दुनिया की दिग्गज कंपनी में करते हैं काम


sabih khan, apple, sabih khan salary, sabih khan in apple, apple coo sabih khan- India TV Paisa

Photo:APPLE/ERAIL.IN शुरू से ही आर्थिक रूप से मजबूत रहा सबीह का परिवार

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) सबीह खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। एप्पल ने सबीह खान को पिछले साल जुलाई में जेफ विलियम्स की जगह ये अहम जिम्मेदारी सौंपी थी, जो इनसे पहले एप्पल के सीओओ थे। सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद की पॉश कालोनी सिविल लाइन्स में हुआ था। सबीह ने मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल से 5वीं तक की पढ़ाई की थी। बचपन में सबीह बहुत सीधे और साधारण मिजाज के थे और बहुत कम दोस्तों से वास्ता रहा। एप्पल ने अभी हाल ही में अपने टॉप अधिकारियों की सैलरी की डिटेल्स शेयर की है। एप्पल द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के मुताबिक, सबीह खान को पिछले साल यानी 2025 में कुल सैलरी के रूप में 234 करोड़ रुपये मिले।

शुरू से ही आर्थिक रूप से मजबूत रहा सबीह का परिवार

परिवार के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, सबीह के परिवार की आर्थिक स्थिति शुरू से ही काफी मजबूत रही है क्योंकि उनके पिता भी एक इंजीनियर थे। सबीह अपने माता-पिता के साथ बाद में सिंगापुर जाकर शिफ्ट हो गए और उन्होंने अपनी आगे की स्कूली शिक्षा सिंगापुर में ही पूरी की। लंबे समय से विदेश में रह रहे सबीह का मुरादाबाद के साथ भी खास जुड़ाव बना हुआ है। उनके रिश्तेदारों का कहना है कि वे मुरादाबाद आते रहे हैं और सभी से प्रेम और सादगी के साथ मिलते-जुलते थे। 

16 साल पहले शादी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आए थे सबीह

वे करीब 16 साल पहले एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए सिंगापुर से मुरादाबाद आए थे, तभी दोस्तों और परिवार के लोगों की मुलाकात हुई थी, सब उनसे मिलकर बहुत खुश हुए थे। सबीह के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। उनके दो छोटे भाई शमी खान और सलमान खान हैं। शमी खान लंदन में रहते हैं जबकि सलमान खान सिंगापुर में ही रहते हैं। मुरादाबाद में सबीह के रिश्तेदार सिविल लाइन्स के उसी मकान में रहते हैं। सबीह के रिश्तेदार मुरादाबाद में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल और एक होटल चलाते हैं। लेकिन किसी को भी सबीह के संबंध में कोई बातचीत करने की इजाजत नहीं है।

(मुरादाबाद से राजीव शर्मा की रिपोर्ट)

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments