स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

SA20 लीग के चौथे सीजन में शुरुआती दो हफ्तों के भीतर ही जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने टूर्नामेंट में हो रही कड़ी टक्कर की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने IPL और SA20 की तुलना पर कहा, फिलहाल IPL बेहतर है।
डुमिनी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, SA20 सिर्फ रिकॉर्ड बनाने या फैन एंगेजमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि हर टीम की प्लेइंग इलेवन में वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी मौजूद हैं। उनके मुताबिक, हर टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं, और यही किसी बड़े और सफल टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पहचान होती है।
उन्होंने आगे कहा, जब भी दो टीमें आमने-सामने आती हैं, तो मुकाबला बेहद कड़ा होता है। खिलाड़ियों और टीमों को जीत के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना पड़ता है, जिससे दर्शकों को भी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलता है।

जेपी डुमिनी ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में नौ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
कंडीशंस के हिसाब से ढलने वाली टीमें होंगी आगे जेपी ने अलग-अलग वेन्यू की परिस्थितियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि डरबन, जोहान्सबर्ग और केप टाउन जैसी जगहों की कंडीशंस अलग-अलग हैं और यह देखना दिलचस्प रहा है कि टीमें इन हालातों में कैसे खुद को ढाल रही हैं।
उनका मानना है कि टूर्नामेंट के आखिरी स्टेज में वही टीमें आगे बढ़ेंगी जो कंडीशंस के अनुसार खुद को बेहतर तरीके से ढालेंगी और लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगी। ऐसी टीमें ही प्लेऑफ में पहुंचने और खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार होंगी।
IPL फिलहाल बेहतर, SA20 को समय देना होगा IPL और SA20 की तुलना को लेकर डुमिनी ने कहा कि दोनों लीग्स की तुलना करना फिलहाल उचित नहीं होगा। उनके मुताबिक, IPL ने 2008 में शुरुआत की थी और समय के साथ उसने एक मानक स्थापित किया। उन्होंने कहा कि IPL में भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला, जिससे उनका खेल और आत्मविश्वास दोनों ऊंचे स्तर पर पहुंचे।
SA20 भी भविष्य में उसी रास्ते पर आगे बढ़ सकती है, लेकिन इसके लिए समय देना जरूरी है। उनके मुताबिक, IPL फिलहाल SA20 से बेहतर है।


