Saturday, July 12, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीकरोड़ों युवाओं के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, लॉन्च हुआ MY Bharat...

करोड़ों युवाओं के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, लॉन्च हुआ MY Bharat 2.0 पोर्टल, जानें कैसे करें रजिस्टर


My Bharat 2
Image Source : FILE
माई भारत 2 पोर्टल

करोड़ों युवाओं के लिए सरकार ने नया MY Bharat 2.0 पोर्टल लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म को केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तौर पर डेवलप किया गया है। यह प्लेटफॉर्म युवाओं को टेक्नोलॉजी फर्स्ट अप्रोच रखते हुए सशक्त बनाएगा। इसके लिए युवा मामलों और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के बीच MoU साइन किया गया है। डिजिटल इंडिया ने अपने आधिकारिक X हैंडल से MY Bharat 2.0 पोर्टल की जानकारी शेयर की है।

क्या है MY Bharat 2.0 प्लेटफॉर्म?

यह एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो युवाओं की कुशलता को निखारने का काम करेगा। पहले इसे MY Bharat के नाम से लॉन्च किया गया था, जिसे अब अपग्रेड कर दिया गया है। यह प्लेटफॉर्म सरकार और देश के करोड़ों युवाओं के बीच स्किल डेवलपमेंट, कम्युनिटी इंगेजमेंट आदि के गैप को भरने का काम करेगा। इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के लिए इसे AI के जरिए इंटिग्रेट किया गया है। यही नहीं, इसमें युवाओं को रियल टाइम इंटरेक्शन करने के लिए भी टूल मिलेगा, जो उन्हें अपनी स्किल को बेहतर बनाने के लिए सिखाएगा।

MY Bharat 2.0 में क्या है खास?

  1. इस पोर्टल के जरिए AI पावर्ड करियर सर्विस मिलेगा, जो युवाओं को पर्सनलाइज्ड ग्रोथ प्लान करने में मदद करेगा।
  2. यह पोर्टल युवाओं को स्किल के हिसाब से जॉब्स और प्रोग्राम सजेस्ट करेगा।
  3. डिजिटल वर्ल्ड के साथ इंगेज होकर युवाओं को लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
  4. किसी भी समय अपडेट्स और सपोर्ट्स के लिए रियल टाइम इंटरैक्शन की सुविधा मिलेगी।
  5. इसमें एक्सपर्ट्स मेंटरशिप के साथ-साथ स्किल को बेहतर बनाने के लिए क्वीज भी सॉल्व करने के लिए मिलेगा।
  6. यह पोर्टल कई भाषाओं और मोबाइल इंटरफेस फ्रेंडली है।
  7. इसके अलावा सर्विसेज एक्सेस करने के लिए इसमें वाट्सऐप इंटिग्रेशन भी मिलेगा।

कैसे करें रजिस्टर?

  • MY Bharat 2.0 पर युवा खुद को आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए MY Bharat 2.0 के वेब पोर्टल पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होमपेज पर ही रजिस्टर बटन मिलेगा, जिसे प्रेस करना होगा।
  • इसके बाद अपने ई-मेल अड्रेस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • अपनी निजी जानकारियां दर्ज करें।
  • इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद युवाओं को समय-समय पर जॉब्स और लर्निंग एक्सपीरियंस का अपडेट मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें –

Realme ला रहा 6300mAh बैटरी वाले दो तगड़े फोन, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्चिंग





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments