Saturday, January 10, 2026
HomeखेलMustafizur controversy: Bangladesh T20 World Cup 2026; ICC BCCI Vs BCB |...

Mustafizur controversy: Bangladesh T20 World Cup 2026; ICC BCCI Vs BCB | IPL Mustafizur Rahman liton das mominul haque | मुस्तफिजुर विवाद-SG ने 3 बांग्लादेशी प्लेयर्स की स्पॉन्सरशिप होल्ड की: कप्तान लिटन दास और मोमिनुल हक के नाम; तमीम इकबाल बोले- ‘समझदारी से काम लें’


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Mustafizur Controversy: Bangladesh T20 World Cup 2026; ICC BCCI Vs BCB | IPL Mustafizur Rahman Liton Das Mominul Haque

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICC से टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग पर आड़े बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की परेशानी बढ़ती जा रही है। BCCI से विवाद के बीच भारत की स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी सैंसपेरिल्स ग्रीनलैंड्स (SG) ने कप्तान लिटन दास और मोमिनुल हक जैसे कई प्लेयर्स की स्पॉन्सरशिप होल्ड कर दी है।

कंपनी के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने कुछ स्पॉन्सरशिप होल्ड की है। भारतीय टीम बांग्लादेश से काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रही है। ऐसे में वहां के प्लेयर्स को स्पॉन्सर करने का कोई तुक नहीं बैठता है।

तमीम इकबाल बोले- इमोशंस से फैसला न लें इस बीच वहां के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने BCB से कहा- ‘टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने पर फैसला इमोशंस से न लें। क्योंकि, ऐसे किसी भी फैसले का असर अगले 10 साल तक पड़ सकता है।’ तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के संबंध तनाव पूर्ण हैं। जवाब में बांग्लादेश की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल ने तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा।

BCB ने दूसरी बार वेन्यू बदलने की मांग की BCB ने 5 दिन में दूसरी बार ICC से अपने मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की है। उसने खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ चर्चा के बाद दूसरी बार लेटर लिखा। इसमें BCB ने ICC को सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का पूरा ब्योरा दिया है। बांग्लादेशी बोर्ड ने 4 जनवरी को पहला पत्र लिखा था।

बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया था। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया था।

क्या है पूरा विवाद? 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने की जानकारी दी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने की जानकारी दी।

आखिरी में SG के बारे में जानिए…

—————————————————-

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments