Saturday, January 10, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीCES 2026: कारें सिर्फ चलेंगी नहीं खुद लेंगी फैसला, Nvidia के नए...

CES 2026: कारें सिर्फ चलेंगी नहीं खुद लेंगी फैसला, Nvidia के नए टूल से होगा सुपर एआई कमाल


Nvidia CEO Jensen Huang- India TV Hindi
Image Source : NVIDIA BLOG
CES 2026 में एनवीडिया सीईओ जेनसन हुआंग

CES 2026: लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स शो CES 2026 में दुनिया की सबसे वैल्यूएबल चिप कंपनी Nvidia ने कमाल का ओपन सोर्स एआई टूल पेश किया है। CES 2026 में एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुआंग ने अल्पामायो नाम का सुपर एआई टेक टूल या प्लेटफॉर्म को इंट्रोड्यूस किया है जो कि सेल्फ ड्राइविंग कारों को इंसानी दिमाग की ही तरह फैसला ले सकने की ताकत देंगी। आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस की दुनिया में बड़े इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाने वाली ये कंपनी ऐसी तकनीक लाई है जिससे ऑटोनॉमस (सेल्फ ड्राइविंग) कारें सिर्फ चलेंगी नहीं बल्कि सेल्फ डिसीजन लेंगी। सीईएस में दिखाया गया यह ओपन-सोर्स मॉडल फिजिकल एआई को स्पीड देने और टेस्ला जैसे कॉम्पीटीटर्स को चुनौती देने का टारगेट रखता है। 

जानें केसै करेगा ये काम

  • फिजिकल एआई के दुनिया में ये ओपन सोर्स एआई टूल अल्पामायो ऑटोनॉमस कारों में सोचने की शक्ति और तर्क विचार करने की ताकत देगा जिससे कारें कठिन परिस्थितियों में भी स्मूद तरीके से ड्राइविंग कर पाएंगी।
  • ये भीड़भाड़ वाली जगहों पर वैकल्पिक यानी दूसरे बेहतर रूट पर ले जाने में कारों की मदद करेगी और कार ने ऐसा क्यों किया इसको भी समझाएगी। 
  • इसके साथ कॉम्पलेक्स सिचुएशन में, प्रतिकूल वातावरण जैसे आंधी, बारिश, तूफान आदि के समय भी सेल्फ ड्राइविंग कारें आसान ड्राइविंग कर पाएगी।  
  • इसका भारत जैसे देशों में भी भरपूर उपयोग हो सकता है क्योंकि ये ओपन सोर्स है और डेवलपर्स इसका यूज कर सकते हैं और कस्टमाइजेशन अपना सकते हैं। 
  • इसके जरिए ना केवल कारों में फ्यूचरिस्टिक अप्रोच मिलेगी बल्कि इलेक्ट्र्क व्हीकल्स में भी नया फिजिकल एआई सपोर्ट मिलेगा।

मर्सिडीज-बेंज करेगी अल्पामायों टूल का इस्तेमाल 

एनवीडिया सीईओ ने सीईएस 2026 में जो प्रेजेंट किया उसमें कहा गया है कि कंपनी अल्पामायों का इस्तेमाल करके एक ड्राइवरलेस कार बनाने के लिए मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) के साथ कोलाब्रेट कर रही है। इस कार को आने वाले महीनों में अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा और यूरोप और एशिया में लॉन्च से पहले इसे यूएसए में लाया जाएगा।

कंपनी ने किया टूल का रियल टाइम ड्राइविंग एक्सपेरिमेंट

सीईएस 2026 में साफ तौर पर बताया गया है कि कंपनी के एक्सपेरिमेटं के जरिए ओपन ड्राइविंग डेटा निकाला है जिसमें दुनियाभर की अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन्स में इस टूल को ऑटोनॉमस कारों पर टेस्ट किया गया है। इसके तहत करीब 1700 घंटों की असली रियल टाइम वैश्विक ड्राइविंग के वीडियो हैं जो दिखाते हैं कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी ये टूल कारों की मदद करता है और रास्तों, हाइवे और पतली सड़कों पर भी इंटेलीजेंट डिसीजन ले सकता है। ध्यान देने वाली बात ये है कि एनवीडिया रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने की भी योजना बना रही है और इस साल के आखिर में एनर्जी-एफिशिएंट रुबिन एआई चिप भी जारी करेगी।

ये भी पढ़ें

CMF Headphone Pro की भारत में लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, जानिए प्रीमियम हेडफोन के कमाल के फीचर्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments