Friday, July 11, 2025
Homeव्यापारStock Market Today 3 June 2025 NSE BSE Sensex Nifty updates amid...

Stock Market Today 3 June 2025 NSE BSE Sensex Nifty updates amid Vietnam US trade deal


Stock Market Today: अमेरिका और वियतनाम के बीच ट्रेड डील और भारत-यूएस में जल्द संभावित सौदे से जहां एशियाई बाजार में तेजी दिखी तो वहीं हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 3 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार भी उड़ान भर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान जहां बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 230 अंक उछला तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 25500 के ऊपर जाकर खुला है. हालांकि, Nyaka के शेयर में आज 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है.

एशियाई बाजार में तेजी

बाजार के रुझान पर भारत के जून के अंतिम सर्विसेज पीएमआई आंकड़ा और आईपीओ से संबंधित हलचल का असर दिख सकता है. अगर एशिया पैसिफिक बाजार की बात करें तो यहां पर मिलाजुला कारोबारी रुख देखने को मिला है. जापान के निक्केई इंड्केस में गिरावट देखने को मिली तो वहीं टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत लुढ़का. हालांकि, कोस्पी 0.85 प्रतिशत की छलांग लगाई है. 

ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.42 प्रतिशत नीचे चला गया तो वहीं नैस्डेक कंपोजिट 0.94 प्रतिशत उछला है. इसके अलावा, डाउ जोन्स 10.53 प्वाइंट यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 44,484.42 के स्तर पर जाकर बंद हुआ है. इसके अलावा, एसएंडपी और नैस्डेक 100 से जुड़े फ्यूचर्स में भी हल्की उछाल देखी गई है.

गौरतलब है कि वियतनाम अमेरिका के बीच ट्रेड डील के बाद अब वियतनाम से आने वाले सामानों पर अमेरिका की तरफ से 20 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा. जबकि अमेरिकी सामानों पर वियतनाम की ओर से जीरो टैरिफ लगेगा.

ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, RCom के लोन एकाउंट को एसबीआई ने बताया ‘फ्रॉड’

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments