- Hindi News
- Sports
- 12th Asian Asian Indoor Athletics Championships 2026 Tajinderpal Singh Toor From Punjab, Tianjin, China.
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत के दो बार के एशियन इंडोर चैंपियन और पुरुष शॉटपुट खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर 12वीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। यह प्रतियोगिता 6 से 8 फरवरी तक तियानजिन (चीन) में आयोजित होगी। 17 सदस्यीय भारतीय टीम 3 फरवरी को चीन के लिए रवाना होगी। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने गुरुवार को इस भारतीय दल की घोषणा की, जिसमें उभरते हुए शॉटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल को भी शामिल किया गया है।
तजिंदरपाल सिंह तूर का रिकॉर्ड 31 साल के तजिंदरपाल सिंह तूर ने तेहरान (ईरान) में आयोजित 11वीं एशियन इंडोर चैंपियनशिप में 19.72 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उनका राष्ट्रीय आउटडोर रिकॉर्ड 21.77 मीटर है, जो उन्होंने 2023 में भुवनेश्वर (ओडिशा) में बनाया था। इसके अलावा, तूर कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में हुई। तूर 10वीं एशियन इंडोर चैंपियनशिप के भी विजेता रह चुके हैं। वह दो बार एशियन गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता भी हैं।

अन्य प्रमुख खिलाड़ी पुरुष वर्ग में लॉन्ग जंपर शहनवाज खान और अनुभवी ट्रिपल जंपर प्रवीण चित्रावेल चीन में इस प्रतियोगिता के जरिए अपने 2026 सीजन की शुरुआत करेंगे। तेजस्विन शंकर (हेप्टाथलॉन) और मणिकांत होब्लीधर (60 मीटर दौड़) भी टीम के प्रमुख नामों में शामिल हैं। महिला वर्ग में देश की शीर्ष स्प्रिंटर नित्या गांधे और अभिनया राजराजन 60 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।मौमिता मंडल 60 मीटर बाधा दौड़ के साथ-साथ लॉन्ग जंप में भी हिस्सा लेंगी।
____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
तिलक वर्मा की सर्जरी हुई, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर:टी-20 वर्ल्डकप की टीम में भी शामिल हैं, एशिया कप में भारत को चैंपियन बनाया था

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा की सर्जरी हुई है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जो 21 जनवरी से शुरू होगी। हालांकि, इस मामले में BCCI ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पूरी खबर


