Wednesday, July 9, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाइलॉन मस्क के लिए आई एक और बुरी खबर, टेस्ला की बिक्री...

इलॉन मस्क के लिए आई एक और बुरी खबर, टेस्ला की बिक्री में दर्ज की गई भारी गिरावट


tesla, tesla sales, tesla sales in april, tesla sales in april 2025, tesla sales in may, tesla sales

Photo:TESLA टेस्ला को चीन की इलेक्ट्रिक कार मेकर बीवाईडी से मिल रही है कड़ी चुनौती

Tesla Sales: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क के लिए एक और बुरी खबर आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बढ़ते तनाव के बीच टेस्ला की बिक्री के आंकड़े जारी हो गए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 13 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। टेस्ला ने बुधवार को कहा कि जून तिमाही में उसने कुल 3,84,122 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने कुल 4,43,956 गाड़ियों की बिक्री की थी। ये गिरावट ऐसे समय में आई है जब मस्क के राजनीतिक झुकाव की वजह से टेस्ला की ब्रांड इमेज ग्लोबल लेवल पर प्रभावित होने की बात कही जा रही है।

 जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री में देखने को मिल सकता है सुधार

टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोप के कुछ दक्षिणपंथी राजनेताओं के प्रति मस्क के झुकाव का पूरा फायदा उठाया है। जिससे टेस्ला का मार्केट शेयर लगातार कम हो रहा है। हालांकि, मस्क अब ट्रंप प्रशासन के सरकारी खर्च में कटौती करने के लिए बनाए गए विभाग- DOGE से अलग हो चुके हैं और अब दोनों के बीच खुलेआम तनातनी भी देखी जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में टेस्ला की बिक्री में सुधार देखने को मिल सकता है।

चीन की इलेक्ट्रिक कार मेकर बीवाईडी से मिल रही है कड़ी चुनौती

यूरोपीय देशों में इलॉन मस्क की टेस्ला को चीन की कंपनी इलेक्ट्रिक कार मेकर बीवाईडी से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मई 2025 में यूरोप के 30 देशों में टेस्ला की बिक्री में 28 प्रतिशत तक की भयानक गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कुल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तेजी रही। टेस्ला 23 जुलाई को जून तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करेगी।

टेस्ला के लिए बहुत बुरा बीत रहा है साल 2025

बताते चलें कि यूरोपीय देशों में अप्रैल 2025 में अप्रैल 2024 की तुलना में टेस्ला की बिक्री में 52.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। टेस्ला इस साल अप्रैल सिर्फ 5475 गाड़ियां ही बेच पाया था। 2025 के शुरुआती 4 महीनों में टेस्ला की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 46.1 प्रतिशत घटकर 41,677 पर पहुंच गई थी।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments