Wednesday, January 7, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीCES 2026: सैमसंग के 'Frame' को LG ने 'Gallery' से दिया जवाब,...

CES 2026: सैमसंग के ‘Frame’ को LG ने ‘Gallery’ से दिया जवाब, पेश किया अल्ट्रा-थिन वॉलपेपर OLED टीवी, स्मार्टफोन जितनी है मोटाई


LG Gallery TV, CES 2026- India TV Hindi
Image Source : LG ELECTRONICS
एलजी गैलरी टीवी

CES 2026 में के पहले मीडिया डे में दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने अपनी अल्ट्रा-थिन OLED वॉलपेपर वाली Gallery TV शोकेस की है। यह सैमसंग के The Frame अल्ट्रा-थिन डिजाइन वाली टीवी को टक्कर देगा। साल के पहले बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो के मीडिया डे में सबसे पहले एलजी ने ही अपने इनोवेटिव टेक्नोलॉजी शोकेस किया है। यह गैलरी टीवी आर्ट फोकस डिस्प्ले है, जिसे खास तौर पर एग्जीबिशन के लिए यूज किया जाएगा।

LG Gallery के फीचर्स

सैमसंग के The Frame की तरह ही यह गैलरी+ सर्विस से लैस है, जिसमें दुनियाभर के आर्टवर्क और सिनेमैटिक इमेज का बड़ा कैटलॉग मौजूद है। सैमसंग ने अपने इस टीवी को पिछले साल पेश किया था। LG ने अपने OLED लाइन-अप OLED evo W6 को पेश किया है, जिसे गैलरी का नाम दिया गया है। इस नए टीवी में 100 इंच की अल्ट्रा-थिन OLED स्क्रीन दी गई है। इसमें एसेंशियल कंपोनेंट्स के मिनिएचर वर्जन को इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से कम मोटाई में भी ये फिट हो गए हैं।

इस स्मार्ट टीवी की मोटाई महज 9mm है, जो किसी स्मार्टफोन के लगभग बराबर है। इसमें बेहद ही पतले बेजल्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से इसका डिस्प्ले एज-टू-एज दिखाई देता है। इस टीवी में नई ट्रू वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस टीवी के साथ वायरलेस वॉल माउंट मिलता है, जिसकी मदद से इसे दीवार में बिना किसी एक्सटर्नल वायर के ही कनेक्टकिया जा सकता है। इसके अलावा इसके पैनल में एंटी रिफ्लेक्टिव मटीरियल यूज किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस लाइन-अप का 55 इंच और 65 इंच वाला मॉडल भी पेश किया जाएगा।

यह स्मार्ट टीवी एआई जेनरेटेड कस्टमाइज्ड इमेज से लैस है। इसमें 4K वीडियो कंटेंट देखा जा सकता है और इसमें कंपनी का इन-हाउस अल्फा 9 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इस टीवी के साथ वायरलेस ऑडियो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इस टीवी में इनपुट के लिए एक जीरो कनेक्ट बॉक्स दिया गया है, जिसे टीवी से 10 मीटर की दूरी तक से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बॉक्स के साथ आप इनपुट कंपोनेंट कनेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments