
सैमसंग
CES 2026: साल के पहले बड़े टेक इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स शोकेस करने शुरू कर दिए हैं। सीईएस 2026 के मीडिया डे में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स शोकेस किए हैं। ये प्रोडक्ट्स आपके घर और ऑफिस को पूरी तरह बदल देंगे। ये फ्यूचिरिस्टिक अप्लांसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एआई फीचर्स से लैस है और कंपनी के भविष्य के विजन को दर्शाती है। इस इवेंट में कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन लैपटॉप, म्यूजिक स्टूडियो, स्मार्ट मॉनिटर, किचन अप्लायंसेज आदि शोकेस किए हैं।
Music Studio 5, Music Studio 7
सैमसंग ने अपनी म्यूजिक स्टूडियो स्मार्ट स्पीकर सीरीज को एक्सपेंड किया है। ये दोनों वाई-फाई स्पीकर्स अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में शोकेस किए गए हैं। इनके फीचर्स की बात करें तो ये इंटिरियल फ्रेंडली डिजाइन से लैस हैं। म्यूजिक स्टूडियो 7 में स्पैटियल ऑडियो, हाई रेजलूशन ऑडियो प्लेबैक और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे आप अपने सैमसंग के टीवी, साउंडबार आदि के साथ पेयर कर सकते हैं। वही, म्यूजिक स्टूडियो 5 को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उतारा गया है। ये दोनों स्पीकर्स ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस होंगे।

सैमसंग म्यूजिक स्टूडियो
6K 3D Odyssey G9
इस साल दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सीईएस में स्मार्ट मॉनिटर्स की झड़ी लगा दी है। सैमसंग ने 6K 3D Odyssey G9, 3D Odyssey समेत कई और मॉनिटर पेश किए हैं। ये मॉनिटर OLED डिस्प्ले पैनलसे लैस हैं और इनमें 6K तक रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। यही नहीं, इन 32 इंच के मॉनिटर में 165Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है और इनमें डुअल मोड फीचर दिया गया है, जो 330Hz तक सपोर्ट करेगा। इन मॉनिटर की खास बात ये है कि इनमें आप 3D कंटेंट बिना ग्लास पहने भी देख पाएंगे।
Bespoke Appliances
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग ने Bespoke स्मार्ट किचन और होम अप्लायंसेज की नई जेनरेशन पेश की है। इनमें इंप्रूव्ड एआई विजन और गूगल जेमिनी एआई का सपोर्ट मिलती है। इस साल कंपनी के सेंटरस्टेज में नया बीस्पोक एआई रेफ्रिजरेटर रहने वाला है, जिसमें अपग्रेडेड एआई विजन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह रेफ्रिजरेटर गूगल जेमिनी से लैस होगा, जिसकी मदद से आप इस फ्रिज के साथ इंटरैक्ट भी कर सकेंगे। इस फ्रिज की खास बात ये है कि अपने स्मार्ट इंटेलिजेंस की मदद से ये फ्रेश और प्रोसेस्ड फूड की पहचान कर सकता है।

सैमसंग किचन अप्लायंसेज
इसके अलावा बीस्पोक एआई अप्लायंसेज सीरीज में कंपनी ने एआई वाइन सेलर भी पेश किया है, जिसमें कैमरा बेस्ड एआई विजन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो वाइन के लेवल के हिसाब से बॉटल की प्लेसमेंट कर सकता है। जैसे ही इसमें से बोतल हटाई या अन्य जगह प्लेस की जाती है तो इसका स्मार्टथिंग एआई सिस्टम को अपडेट कर देता है। इसके अलावा कंपनी ने नया फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर भी पेश किया है, जिसमें सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यही नहीं, कंपनी ने माइक्रोवेब की नई रेंज भी पेश की है।
Micro RGB TV
सैमसंग ने CES 2026 में स्मार्ट फीचर वाली माइक्रो RGB TV को शोकेस किया है। यह लेटेस्ट प्रीमियम डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जिसमें 55 इंच से लेकर 115 इंच के स्मार्ट टीवी उतारे गए हैं। कंपनी ने 55, 65, 75, 85, 100 और 115 इंच वाले मॉडल पेश किए हैं, जो माइक्रो आरजीबी टेक्नोलॉजी वाले डिस्प्ले से लैस है। इनमें एआई इंजन प्रो का इस्तेमाल किया गया है, जो नेक्स्ट जेनरेशन इमेज प्रोसेसिंग चिपसेट के साथ इंटिग्रेटेड है।
ये भी पढ़ें –


