Monday, January 12, 2026
HomeखेलIndia Probable Playing XI vs New Zealand ODI Series | Gill, Iyer...

India Probable Playing XI vs New Zealand ODI Series | Gill, Iyer Update | वनडे सीरीज में क्या होगी भारत की प्लेइंग-11: टॉप ऑर्डर तय, श्रेयस की फिटनेस ने नंबर-4 की समस्या बढ़ाई; ऑलराउंडर्स की जगह भी तय नहीं


स्पोर्ट्स डेस्क43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। कप्तान शुभमन गिल के साथ उप कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी टीम में वापसी कर ली। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी स्क्वॉड में मौका दिया गया। श्रेयस को अब तक फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है, ऐसे में उनका प्लेइंग-11 में शामिल होना भी मुश्किल ही है।

स्टोरी में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

बैटिंग का टॉप ऑर्डर तय

कप्तान शुभमन गिल की वापसी से भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फिक्स हो चुका है। गिल पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विराट कोहली नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे। कोहली ने वनडे की पिछली 4 पारियों में हर बार 50 प्लस रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक भी शामिल हैं।

संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बनने के करीब हैं। उनके नाम 556 मुकाबलों में 27,975 रन हैं। 25 रन बनाते ही वे 28 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं 42 रन बनाते ही वे दूसरे टॉप स्कोरर श्रीलंका के कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ देंगे।

विराट सीरीज में 443 रन बनाकर वनडे में अपने 15 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं। वे ऐसा करने वाले दूसरे ही खिलाड़ी बनेंगे। सचिन तेंदुलकर इस फॉर्मेट में 49 शतक लगाकर 18426 रन बना चुके हैं। विराट सीरीज में 3 और सेंचुरी लगाते ही लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। यहां भी सचिन 60 सेंचुरी के साथ टॉप पर हैं। विराट के नाम 58 शतक हैं।

श्रेयस की फिटनेस पर नंबर-4 पोजिशन निर्भर

उप कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में तो शामिल कर लिया गया है, लेकिन उनका प्लेइंग-11 में खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। अगर वे फिट हो गए तो सभी मुकाबले खेलेंगे, लेकिन अनफिट रहे तो उनकी जगह विकेटकीपर ऋषभ पंत भी नंबर-4 पोजिशन पर बैटिंग कर सकते हैं। उनके नाम 31 वनडे में 1 शतक और 5 फिफ्टी हैं। वहीं श्रेयस 3000 वनडे रन से 83 रन ही दूर हैं।

फिनिशर्स की पोजिशन मजबूत नहीं

विकेटकीपर केएल राहुल 5 या 6 नंबर की पोजिशन संभालते नजर आएंगे। फिनिश करने के लिए उन्हें वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा का साथ मिलेगा। जडेजा और सुंदर दोनों ही इस पोजिशन पर ज्यादा मजबूत नहीं हैं, दोनों मिडिल ओवर्स में तो बैटिंग कर लेते हैं, लेकिन बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में कमजोर हैं।

टीम में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में नीतीश रेड्डी शामिल हैं। सुंदर या जडेजा में से किसी एक को बैठाकर नीतीश को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। वे लोअर ऑर्डर में बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ मीडियम पेस बॉलिंग भी कर लेते हैं।

कुलदीप होंगे इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर

जडेजा और सुंदर के अलावा स्क्वॉड में स्पिनर कुलदीप यादव भी मौजूद हैं। कुलदीप तीनों मैच खेलते नजर आएंगे और वे ही टीम के इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में कुलदीप ने 3 मुकाबलों में 9 विकेट लिए थे। वे अपनी लेफ्ट आर्म लेग स्पिन से कीवी बल्लेबाजों की परेशानियां बढ़ा सकते हैं।

प्रसिद्ध या सिराज में कोई एक ही खेलेगा

3 तेज गेंदबाज प्लेइंग-11 का हिस्सा रह सकते हैं। टीम में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मोहम्मद सिराज भी मौजूद हैं। सिराज ने पिछली सीरीज नहीं खेली थीं, लेकिन वे प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं। उन्हें प्रसिद्ध की जगह खिलाया जा सकता है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खूब रन लुटाए थे। सिराज वनडे के नंबर-1 गेंदबाज रह चुके हैं और नई गेंद से बेहतरीन स्विंग बॉलिंग करते हैं।

सिराज का साथ देने के लिए हर्षित और अर्शदीप भी प्लेइंग-11 में रहेंगे। दोनों टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा भी हैं और वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी खेलेंगे। हर्षित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नई गेंद से गेंदबाजी कर प्रभावित किया था। वहीं अर्शदीप ने पिछली सीरीज में 5 विकेट लिए थे।

11 से 18 जनवरी तक 3 वनडे खेलेगा भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज 11 से 18 जनवरी तक खेली जाएगी। वडोदरा, राजकोट और इंदौर में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे। BCCI ने टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान वनडे से पहले ही कर दिया था। 5 टी-20 मैच 21 से 31 जनवरी तक खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के लिए भारत की पॉसिबल-11 शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

एक्स्ट्रा: प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदी अशोक, कृश्चन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, जैकरी फॉल्क्स, निक केली, जैडन लेनोक्स, माइकल रे, डेवोन कॉन्वे, काइल जैमिसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments